आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती ‘गुरु पर्व’ के अवसर पर रविवार को घोषणा की। पीएम ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ मनाया जाएगा। यह साहिबजादों के साहस तथा न्याय की खोज के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर वीर बाल दिवस मनाए जाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आज, गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन मौके पर, मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि इस वर्ष से 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के तौर पर मनाया जाएगा। यह साहिबजादों के साहस के लिए एक उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।’
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, ‘माता गुजरी, गुरु गोविंद सिंह जी तथा साहिबजादों की वीरता और आदर्श लाखों व्यक्तियों को शक्ति देते हैं। वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके। उन्होंने एक ऐसी दुनिया की कल्पना की जो समावेशी तथा सामंजस्यपूर्ण हो। ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों को उनके बारे में बताना वक़्त की मांग है।’
यह भी पढ़ें- ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कर बोले PM मोदी, पहले अपराधी ‘अवैध कब्जे’ का खेलते थे टूर्नामेंट, योगी सरकार में कर रहें पलायन
मोदी ने आगे कहा कि ‘वीर बाल दिवस’ उसी दिन मनाया जाएगा, जिस दिन साहिबजादा जोरावर सिंह जी तथा साहिबजादा फतेह सिंह जी को एक दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। इन दोनों महानुभावों ने धर्म के महान सिद्धांतों से डिगने की जगह मौत को चुना था।