नियुक्ति पत्र बांट प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, नौ सालों में भारत बन गया पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

नियुक्तिपत्र
कार्यक्रम को संबोधित करते प्रधानमंत्री मोदी।

आरयू वेब टीम। हमें वैश्विक विश्वास, भारत के प्रति आकर्षण का पूरा उपयोग करना होगा। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पहले हजारों करोड़ रुपये के घाटे और एनपीए के लिए जाने जाते थे, लेकिन अब वे लाभ के लिए जाने जाते हैं। वहीं भारत नौ सालों में पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है और बहुत ही जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है

उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त 70,000 से अधिक भर्तियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर कार्यक्रम को संबोधित कर कही। उन्होंने 70 हजार से अधिक युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपॉइनमेंट लेटर बांटे। दरअसल आज देशभर के 44 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है। युवाओं को सरकारी नौकरी में आना बहुत बडा अवसर है। आपको देश का नाम रोशन करके दिखाना है। आप लोग पूरी ईमानदारी से काम कीजिए, लोगों के हित में काम कीजिए, जनता ईश्वर का रूप होती है। उनके लिए प्रणाली को सुगम बनाइए

इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि ‘फोन बैंकिंग’ घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में एक था, इसने बैंकिंग प्रणाली की कमर तोड़ दी थी। उस समय (नौ साल पहले) ये फोन बैंकिंग मेरे और आपके जैसे सामान्य नागिरकों के लिए नहीं था। उस समय एक खास परिवार के करीबी, कुछ ताकतवर नेता बैंक को फोन कर अपने चहेतों को हजारों करोड़ रुपए का लोन दिलवाया करते थे। ये लोन कभी चुकाया नहीं जाता था…ये फोन बैंकिंग घोटाला पिछली सरकार के सबसे बड़े घोटालों में से एक था।

यह भी पढ़े- मोदी सरकार ने दी फ्रांस से 26 राफेल व तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियां खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी

वहीं मोदी ने कहा कि भारत में हमने पिछले नौ वर्षों में 190 मिलियन से अधिक परिवारों को एलपीजी से जोड़ा है। हमने हर गांव को बिजली से जोड़ने का ऐतिहासिक मील का पत्थर भी हासिल किया है। हम लोगों को पाइप से रसोई गैस उपलब्ध कराने के लिए भी काम कर रहे हैं। हमारा प्रयास सभी के लिए समावेशी, लचीला, न्यायसंगत और टिकाऊ ऊर्जा के लिए काम करना है। छोटे कदम बड़े परिणाम देते हैं।

यह भी पढ़ें- विपक्षी एकता पर प्रधानमंत्री मोदी का तंज, लेबल कुछ है, माल कुछ, इनकी दुकानों पर भ्रष्टाचार की गारंटी