आरयू वेब टीम।
नोटबंदी के बाद से मोदी सरकार पर हो रहा हमला बुधवार को और तेज हो गया। आज करीब दो सौ सांसदों ने एकजुट होकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया। सांसदों की मांग थी कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संंसद आकर हम लोगों की भी बात सुने।
प्रदर्शन में 13 राजनीतिक पर्टियों के सांसद शामिल थे। कई सांसदों के हाथ में नारे वाली तख्तियां थीं। इस दौरान राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि मोदी कंसर्ट में भाषण दे सकते है, नाच-गाने में भाषण दे सकते है तो यहां आने में क्यों घबरा रहे हैंं।
राहुल ने कहा कि मोदी जी यहां आकर अपनी बात रखें, हम लोगों की बातों का जवाब दें। नोटबंदी की सूचना बड़ों लोगों तक लीक की गई है। इसमें से बड़े घोटाले की बू आ रही। इस फैसले से करोड़ों लोगों का नुकसान हुआ है, उसका जवाब कौन देगा। इस पूरे मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिती (जेपीसी) से कराई जानी चाहिए।
प्रदर्शन करने वाली 13 राजनीतिक पार्टियों में कांग्रेस, वाम, सपा, बीएसपी समेत अन्य पार्टियों के सांसद मौजूद थे। हंगामे के बीच राज्य सभा दोपहर 2 बजे तक और लोकसभा गुरुवार तक के लिए स्थागित कर दी गई हैंं।