श्रीलंका में पीएम का ऐलान, काशी से कोलंबो डायरेक्‍ट होगी विमान सेवा

PM MODI

आरयू वेब टीम।

अपने दो दिवसीय श्रीलंका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैशाख दिवस समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन श्रीलंका, भारत और सभी बौद्ध धर्म के लोगों के ऐतिहासिक दिन है।इससे यादगार बनाने के लिए मोदी ने काशी से कोलंबो के लिए डायरेक्‍ट विमान सेवा की घोषणा भी की।

यह भी पढ़ें- वादी आसानी से ऑनलाइन हासिल कर सकेंगे आंकड़े व सूचना: मोदी

मोदी ने आगे कहा कि भारत के बोधगया में ही प्रिंस सिद्धार्थ बुद्ध बने थे। यह वैशाख दिवस समारोह इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है़ क्‍योंकि यह भगवान बुद्ध की शिक्षाओं की याद दिलाता है।

यह भी पढ़ें- बोले मोदी, श्रीलंका यात्रा दोनों देशों के मजबूत संबंधों का प्रतीक

बुद्ध का वाराणसी से खास रिश्ता रहा है। मैं उसी जगह का प्रतिनिधित्व करता हूं। उन्होंने कहा कि श्रीलंका बौद्ध के ज्ञान पाने के लिए सबसे अच्छी जगह है। भारत और श्रीलंका की दोस्ती में बुद्धिज्म के अहम योगदान है। पड़ोसी होने के नाते हमारे रिश्तों की कई परतें हैं, बुद्धिज्म इन परतों में एक अहम परत है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने मुसलमानों को कहा था गद्दार, मांगे थे 50 करोड़: नसीमुद्दीन सिद्दीकी

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एलान किया कि आने वाले अगस्त से वाराणसी और कोलंबो के बीच सीधी विमान सेवा शुरू की जाएगी। इस सेवा के शुरू हो जाने से यात्रियों को कुशीनगर जाने में आसानी होगी। इसके साथ ही दशर्नार्थी बाबा विश्‍वनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- मोदी ने शुरु की सस्‍ती उड़ान सेवा, कहा हवाई जहाज में उड़ सके हवाई चप्‍पल वाला

आपको बता दें कि अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिकोया में ही भारतीय मूल के तमिल लोगों को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद वे दलादा मालीगावा मंदिर जाएंगे।