आरयू इंटरनेशनल डेस्क। विमानों में आ रही खराबी की घटनाएं अब बेहद आम होती जा रहीं हैं। ऐसा ही एक मामला नेपाल के पोखरा एयरपोर्ट पर सामने आया। जब उड़ान भरने के सात मिनट के भीतर विमान ने संतुलन खो दिया। जिसके बाद उसकी आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकाला गया।
मिली जानकारी के मुताबिक विमान ने मस्टैंग के लिए उड़ान भरा था, लेकिन पायलट को थोड़ी देर बाद ही कुछ खराबी महसूस हुई, जिसके चलते आनन-फानन में आपात लैंडिंग कराई और विमान को सुरक्षित उतार लिया। जिसके बाद खराबी की वजह जानने के लिए जांच शुरू की गयी।
इससे पहले मई में नेपाल के मस्टैंग जिले में एक विमान दुर्घनाग्रस्त हो गया था। ये विमान पहाड़ी जिले में मौसम खराब होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस हादसे में 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया था कि ये विमान खराब मौसम की वजह से बाएं की जगह दाएं मुड़ गया था, जिसकी वजह से विमान पहाड़ों से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
यह भी पढ़ें- लापता तारा एयर के विमान का मिला मलबा, 16 शव भी बरामद
मई के महीने में जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था उसमें चार भारतीय भी शामिल थे, जिसमें इन लोगों की भी मौत हो गई थी। वहीं साल 2016 में तारा एयरलाइंस का ही विमान इसी मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिससे उसमें सवार सभी 23 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा साल 2018 में यूएस-बांग्ला एयर का विमान त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और उसमें सवार 51 लोगों की मौत हो गई थी।