आरयू ब्यूरो, लखनऊ। ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर नोएडा एसएसपी के कथित खुलासे व एसएसपी का कथित अश्लील वीडियो वायरल होने पर मचे बवाल के बीच कांग्रेस ने योगी सरकार पर हमला बोला है। शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश के पुलिस महकमे में जिले के जिले खरीदे और बेंचे जा रहे हैं। यह सिर्फ पुलिस विभाग का मसला नहीं है, बल्कि पूरी सरकार घूसखोरी और भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पांच पेज की रिपोर्ट में पूरे महकमे में भ्रष्टाचार और घूसखोरी का क्या आलम है, उसको बयां कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी कहां हैं? उनको सामने आकर यह स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर प्रदेश में क्या चल रहा है? यह तो मात्र एक उदाहरण है। पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार और घूसखोरी से परेशान है। हर विभाग में इस तरह की शिकायत रोजाना आतीं रहतीं हैं।
यह भी पढ़ें- गोपनीय पत्र सार्वजनिक होने पर DGP ने SSP नोएडा से मांगा स्पष्टीकरण, ADG मेरठ करेंगे प्रकरण की जांच
अजय कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के हर विभाग में भ्रष्टाचार और घूसखोरी का खेल चल रहा है। पूरे प्रदेश में आम जनता योगी आदित्यनाथ की सरकार के भ्रष्टाचार और घूसखोरी से त्रस्त है। उन्होंने कहा कि एक अपराधी जिस पर गैंगेस्टर लगा हो, जो फिरौती वसूलता हो वह पुलिस महकमे में ट्रांसफर-पोस्टिंग करा रहा है, इससे यह भी साबित होता है कि अपराधियों का इस सरकार से रिश्ता क्या है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो तो कई बड़े लोग बेनकाब होंगे और इस सरकार की कलई खुल जाएगी।
इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने मांग करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के हर विभाग की न्यायिक जांच होनी चाहिए ताकि आम जनता को भ्रष्टाचार और घूसखोरी से राहत मिल सके।