आरयू संववादाता, लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में शुक्रवार को एलएलएम की छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही आत्महत्या करने की वजह पता लगा रही है। युवती की मौत से परिजनों में रोना-पीटना मचा है।
कुछ दिन पहले आयी थींं घर
बताया जा रहा है कि पंडित दीनदयाल नगर निवासी जगदीश त्रिपाठी की 27 वर्षीय बेटी अभिव्यक्ति त्रिपाठी हरियाणा की कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से एलएलएम की पढा़ई करने के साथ ही वहीं पर हॉस्टल में रहती थीं। कुछ दिन पहले छात्रा पिता से मिलने लखनऊ आयी थीं।
यह भी पढ़ें- गोमतीनगर में बसपा के पूर्व विधायक के भतीजे ने होटल के कमरे में गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी ने बताया कि अभिव्यक्ति के मां की पूर्व में ही मौत हो चुकी है, जबकि भाई दूसरे शहर में नौकरी करता है। आज बाप व बेटी घर में थे। इस दौरान पूर्वान्ह करीब 11 बजे पिता से पढ़ाई के संबंध में बात करने के बाद अभिव्यक्ति अपने कमरे में चली गयी। काफी देर बाद भी बाहर नहीं निकलने पर बुजुर्ग पिता ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने आसपास के लोगों की सहायता से कमरे का दरवाजा खुलवाया तो उनके होश उड़ गए। अंदर दुपट्टे के फंदे के सहारे बेटी की लाश पंखे से लटक रहीं थीं। यह देख घर में रोना-पीटना मच गया।
यह भी पढ़ें- ई-रिक्शा समेत लखनऊ नगर निगम ने सील किया घर तो परेशान युवक ने दे दी जान, परिजनों ने चक्काजाम कर की हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग
इस बीच सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पिता व आसपास के लोगों से बातचीत करने के साथ ही कमरे की तलाश ली, लेकिन उसे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इंस्पेक्टर ने बताया कि संभावना है कि पिता की किसी बात से नाराज होकर छात्रा ने जान दी हो, लेकिन पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है।