बेटी गायब होने से परेशान पति-पत्‍नी ने विधानसभा के सामने की आत्‍मदाह की कोशिश, पुलिस पर लगाया आरोप

आत्‍मदाह की कोशिश
दं‍पत्ति को ले जाती पुलिस।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है। इस बीच सोमवार को बेटी की गुमशुदगी मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा कानपुर के रहने वाले एक दंपती ने विधानसभा गेट नंबर-5 के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। इस बात की भनक लगते ही मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तेजी दिखाते हुए उन्हें रोका और हजरतगंज कोतवाली ले गए।

मिली जानकारी के मुताबिक, कानपुर के रहने वाले राकेश दुबे (56) और उनकी पत्नी (54) बेटी की गुमशुदगी मामले में कार्रवाई न होने से नाराज थे, इसलिए दोनों ज्वलनशील पदार्थ लेकर विधानसभा के पास पहुंचे। दोनों ने आत्मदाह करने की कोशिश की। घटना के समय मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सतर्कता दिखाते हुए दंपती को रोका और हजरतगंज कोतवाली ले गए।

यह भी पढ़ें- रेप के आरोपित पर कार्रवाई नहीं होने से दुखी युवती ने विधानसभा गेट के सामने की आत्मदाह की कोशिश

इस संबंध में इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। कानपुर पुलिस द्वारा विवेचना प्रचलित है। बेटी की गुमशुदगी मामले में उचित कार्रवाई न होने से नाराज कानपुर निवासी एक दंपती विधानसभा गेट का बाहर आत्मदाह करने पहुंचे थे। घटना के समय मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप कर दंपती को रोका और थाना ले गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- नाराज युवक ने विधानसभा के सामने की आत्मदाह की कोशिश, स्कूटी जलकर खाक