आरयू ब्यूरो, लखनऊ/उन्नाव। उन्नाव में ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण के खिलाफ रविवार को किसानों का प्रदर्शन और भी ज्यादा हिंसक हो गया है। मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे आक्रोशित किसानों ने यूपी राज्य औद्योगिक विकास निगम (यूपीसीडा) के निर्माणाधीन पावर हाउस में आग लगा दी है। घटना से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई।
किसानों का आरोप है कि यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्प की ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के लिए उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया। प्रदर्शकारी किसानों की मांग है कि उन्हें उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए। वहीं पुलिस और किसानों के बीच झड़प को लेकर उन्नाव एसपी ने कहा, ‘ग्रामीणों और कुछ उपद्रवियों ने यूपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारियों और उनके वाहनों पर हमला किया था।
यह भी पढ़ें- उन्नाव: मुआवजा को लेकर उग्र हुए किसानों ने किया पथराव, CO समेत चार सिपाही घायल, लाठीचार्ज
एसपी ने कहा कि यूपीसीडा ने आठ नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। आरोपितों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी’ साथ ही उन्नाव के एसपी का कहना है, ‘कुछ उपद्रवियों ने बाद में पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं और पथराव किया। पांच पुलिस वाले घायल हो गए। जांच चल रही है, पांच लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।’
वहीं, आज एक वाहन में आग लगा दी गई, डीएम ने कहा, ‘कुछ बदमाश ऐसा कर रहे हैं। हम गांवों में जाएंगे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करेंगे। यह उपद्रवियों का काम है। हम शांति बनाए रखेंगे और ट्रांस गंगा सिटी परियोजना का काम भी चलेगा।’
यहां बतातें चलें कि शनिवार को उग्र किसानों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। इस दौरान प्रदर्शकारी किसानों ने पुलिस पर पथराव भी किया। प्रदर्शकारी किसानों की मांग है कि मौजूदा वक्त के हिसाब से उनकी जमीन का उचित मुआवजा दिया जाए, हालांकि जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय का कहना है कि किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है, प्रशासन के पास किसानों का कोई बकाया नहीं है।
दरअसल, ये पूरा मामला यूपीएसआइडीसी की ट्रांस गंगा सिटी का है जहां तीन साल से किसान अधिग्रहण की शर्तें पूरी नहीं किए जाने की वजह से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।