आरयू वेब टीम। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि साहस और धैर्य की उनकी प्रेरणादायक कहानियां हार्दिक कृतज्ञता की पात्र हैं।
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर आज कहा, “पुलिस स्मृति दिवस पर, दिन के हर पल हमारी रक्षा करने वाले हमारे बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान और अदम्य वीरता को हमारा सलाम।” उन्होंने उनकी भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “साहस और धैर्य की उनकी प्रेरक कहानियां, मानवीय संकट के दौरान उनकी निस्वार्थ सेवा और हमारी सुरक्षा में उनका अनकहा योगदान हार्दिक आभार के पात्र हैं। जय हिंद।”
यह भी पढ़ें- बोले अमित शाह, पूर्वोत्तर व जम्मू कश्मीर में आई शांति, उग्रवाद में आई 65 फीसदी की कमी
पुलिस स्मृति दिवस यानी 21 अक्टूबर को पूरे देश में मनाया जाता है और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, जिसकी अध्यक्षता पारंपरिक रूप से केंद्रीय गृह मंत्री करते हैं।