आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। कॉलेज में जोरदार सिलेंडर ब्लास्ट से 13 छात्र समेत 15 लोग झुलसे हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है। यह बलास्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में बने किचन के अंदर रखे गैस सिलेंडर में हुआ है। बलास्ट होते ही कॉलेज परिसर में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची राहत बचाव टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के क्षेत्र के अलावा करीब दो किलोमीटर तक आवाज सुनाई दी। इस हादसे 13 छात्र और दो रसोइये झुलसे हैं। इनमें से दो की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। हादसे में झुलसे सभी छात्रों को अलीगढ़ स्थित मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। धमाके बाद भीषण आग लग गई थी, जिसे दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया।
जानकारी के अनुसार, घटना बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की है। बताया जा रहा है कि कॉलेज के छात्रावास में बने किचिन में रसोइया अजय और चुनमुन सोमवार सुबह खाना बना रहे थे। इसी दौरान किचन में रखे एक पांच किलोग्राम वाले सिलेंडर में आग लग गई और जोरदार धमाके साथ सिलेंडर फट गया। धमाका होते ही कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
वहीं सिलेंडर फटने के बाद लगी आग की चपेट में रसोइयों समेत कई छात्र में आ गए। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम अरविंद सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह दमकल टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। साथ ही पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से झुलसे कॉलेज के छात्रों और रसोइयों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी की हालत गंभीर बताते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर लादे ट्रक ने मारी बस को टक्कर, 15 की मौत, सड़क पर बिखरे यात्रियों के शव
एसडीएम अरविंद कुमार सिंह का कहना है कि इस हादसे में 13 छात्र और दो रसाइये गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी को अधिकारियों की निगरानी में अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, डीएम चंद्र प्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।