आरयू ब्यूरो, लखनऊ। चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित पूजा भण्डार के गोदाम में शुक्रवार को आग लग गई। लपटें उठती देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग भयावह हो गई। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस और दमकल कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
इंस्पेक्टर चौक प्रशांत मिश्र ने मीडिया को बताया कि रकाबगंज ढाल पर रजत शर्मा की जमल ट्रेडर्स के नाम से दुकान और गोदाम है। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे आग लगने की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। इंस्पेक्टर के मुताबिक दुकान और गोदाम में लाखों रुपये का सामान था। जो आग की चपेट में आने से जल गया।
यह भी पढ़ें- तिलक समारोह की तैयारियों के बीच फटा सिलेंडर, घर में लगी आग, तीन झुलसे
वहीं दुकान मालिक रजत शर्मा ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब पड़ोसियों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी। आकर देखा तो गोदाम में रखी लाखों की पूजन सामग्री जल गई थी।
रजत के मुताबिक वह लाइट बंद करके जाते हैं। ऐसे में शार्ट सर्किट होने का अंदेशा नहीं है। आस-पास लोगों से पूछने पर जानकारी हुई कि दुकान के पास ही कूड़ा जल रहा था। जिसकी चिंगारी से दुकान में रखी हवन सामग्री और धूप बत्ती ने आग पकड़ ली।