आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पास होने के बाद पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगह पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कई जगह इस बिल का विरोध भी किया जा रहा है। इसी बीच राजधानी लखनऊ में शायर मुनव्वर राणा की दोनों बेटियां सुमैया राणा और उरूसा राणा को लखनऊ पुलिस की ओर से हाउस अरेस्ट किया गया है। सुमैया राणा के आवास पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
सुमैया राणा का कहना है कि जो पुलिसकर्मी तैनात हैं उनके पास किसी प्रकार का लिखित आदेश नहीं। मात्र अफवाह की बुनियाद पर हमारे घर पर पुलिस पहरा दे यह संविधान के खिलाफ है। दरअसल पुलिस को आशंका थी कि सुमैया राणा बाहर जाकर प्रदर्शन या भीड़ इकट्ठा कर सकती हैं। इसी वजह से आज उन्हें उनके घर पर रोका गया था, हालांकि इस दौरान पुलिस और सुमैया राणा के बीच जमकर नोकझोक हुई।
यह भी पढ़ें- सीएम आवास पर प्रदर्शन कि तैयारी कर रहीं मुनव्वर राणा की बेटी को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
वक्फ संशोधन बिल, जो हाल ही में संसद में पारित हुआ है, को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध के स्वर उठ रहे हैं। इस बिल में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और प्रशासन में बदलाव के प्रस्ताव हैं, जिसे लेकर कुछ समुदायों ने असंतोष जताया है। लखनऊ में भी इस मुद्दे पर प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा कड़ी कर दी।