आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। यूपी की राजनीत में कांग्रेस सक्रिय नेताओं को आगे करने का मन बना रही है। यूपी में कांग्रेस का मजबूत संगठन खड़ा करने व प्रदेश में कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय सात दिन यूपी में गुजारने के साथ ही कांग्रेस संगठन के विस्तार के लिए पार्टी के नेताओं के साथ मंथन करेंगे।
कांग्रेस सुप्रीमो के निर्देश पर संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने के लिए उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद अविनाश पाण्डेय यह दौरा करेंगे।
वह छह से 12 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के छह जोन में संगठन सृजन के लिए अपने कार्यकर्ताओं के बीच कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए रायसुमारी करेंगे और अपनी रिपोर्ट कांग्रेस हाईकमान व संगठनात्मक मामलों के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल को देंगे।
शनिवार को इसकी जानकारी अविनाश पाण्डेय के नीजी सचिव संतोष पाण्डेय ने मीडिया को दी है। जानकारी के अनुसार अविनाश छह जनवरी की शाम लखनऊ पहुंचेगे और सात जनवरी को कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश के जोन स्तरीय लोगों से मुलाकात कर उनके उनके जिले में कांग्रेस संगठन की वर्तमान हाल जानने के साथ ही कांग्रेस को मजबूत करने के लिए मंथन करेंगे।
इसके अलावा सात जनवरी को ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, जिला व शहर कांग्रेस पूर्व अध्यक्षों व पूर्व प्रत्याशियों के साथ बैठक कर कांग्रेस की स्थिति को परखेंगे।
निजी सचिव संतोष ने बताया कि अविनाश पाण्डेय छह जनवरी को शाम सात बजे छह जोन के संगठन सृजन के तैयारी की समीक्षा करेंगे। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सह प्रभारी प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद रात्रि विश्राम लखनऊ में करेंगे।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस का नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर तंज, मणिपुर के लोग करते रहें इंतजार फ्लायर प्रधानमंत्री चले गए कुवैत
वहीं सात जनवरी को सुबह 10 बजे पूर्वांचल जोन के जिलों के संगठन सृजन के लिए बैठक में भाग लेंगे। इसी क्रम में आठ जनवरी को प्रयागराज जोन के सभी जिलों के संगठन सृजन के लिए राय जानेंगे। नौ जनवरी को अवध ज़ोन के सभी जिलों के संगठन सृजन पर विचार विमर्श करेंगे, जबकि दस जनवरी को बुंदेलखंड ज़ोन के सभी जिलों के जिलेवार संगठन सृजन की जानकारी लेंगे।
इसके अलावा 11 जनवरी को ब्रज ज़ोन के सभी जिलों में संगठन सृजन की विधिवत जानकारी लेंगे और गहन समीक्षा करेंगे। 12 जनवरी को पश्चिम ज़ोन के सभी जिलों के संगठन सृजन की भूमिका की जानकारी लेंगे और रायसुमारी करेंगे।