प्रधानमंत्री आवास पूरा नहीं होने पर LDA ठोकेगा ठेकेदार पर मुकदमा, इंजीनियर को भी चार्जशीट, बसंतकुंज योजना में फिर मिली गड़बड़ी

ठेकेदार पर मुकदमा
एलडीए के अफसरों के साथ बैठक करतीं कमिश्‍नर रोशन जैकब।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की बसंत कुंज योजना गड़बड़ी व ठेकेदारों पर हो रही कार्रवाई को लेकर लगातार चर्चा व सवालों के घेरे में है। इसी क्रम में अब योजना के सेक्‍टर एन में प्रधानमंत्री आवास बनाने वाले एक ठेकेदार पर एलडीए ने बड़ी कार्रवाई करने का फैसला लिया है। काम में गड़बड़ी मिलने व आवास पूरा नहीं होने के चलते एलडीए चेतावनी व जुर्माने से आगे बढ़ते हुए ठेकेदार पर मुकदमा दर्ज कराएगा। साथ ही इंजीनियरों को भी चार्जशीट दी जाएगी। कमिश्‍नर रोशन जैकब ने आज एक समीक्षा बैठक के दौरान निर्माण कार्यों में गड़बड़ी सामने आने पर एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी को कार्रवाई करने के लिए ये आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- काम में लापरवाही का आरोप लगा LDA ने चार ठेकेदारों पर ठोका लाखों का जुर्माना, टेंडर कैंसिल, एक फर्म भी ब्‍लैक लिस्‍टेड, मचा हड़कंप

एलडीए में आयोजित बैठक में कमिश्‍नर को पता चला कि बसंतकुंज योजना के पहले चरण में निर्माण कंपनी मेसर्स प्रताप हाईट्स को 2256 प्रधानमंत्री आवास बनाने का ठेका प्राधिकरण ने करीब तीन साल पहले दिया था। सेक्‍टर एन में बनने वाले आवास की मिट्टी कटने के चलते फर्श धंसने व काम पूरा नहीं होने की बात सामने आने पर रोशन जैकब ने अधिकारियों से कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रताप हाईट्स पर तत्‍काल मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया। साथ ही निर्माण कार्य में गड़बड़ी नजरअंदाज करने वाले अवर अभियंताओं को भी चार्जशीट दिलाने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- मुख्‍य अभियंता की लोकायुक्‍त से शिकायत करने वाले आमोद राय की फर्म में मिला फर्जीवाड़ा, LDA ने किया ब्‍लैक लिस्‍ट, ठेकेदार पर दर्ज कराया मुकदमा

इस कार्रवाई से एलडीए के ठेकेदारों में आज हड़कंप मच रहा। सूत्रों की मानें तो कार्रवाई की जद में आए ठेकेदार ने पूर्व में एलडीए के एक बड़े अफसर पर काफी बड़ी रकम की वसूली का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए शासन में इसकी शिकायत की थीं। एलडीए में इसे भी लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।

काम पूरा नहीं हुआ तो जुर्माने के साथ फर्म डिबार

वहीं आज कमिश्‍नर ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि म्यूजियम ब्‍लॉक तथा वाटर बॉडी आदि का काम अगले महीने तक पूरा हो जाना चाहिए। समय से काम पूरा नहीं करने पर संबंधित ठेकेदार पर जुर्माना लगाने के साथ ही फर्म को भी डिबार कर दिया जाएगा। इसी क्रम में उन्होंने ग्रीन कॉरिडोर के पहले व दूसरे चरण की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें- कमिश्‍नर रोशन जैकब के औचक निरीक्षण में सुस्‍त मिला ग्रीन कॉरिडोर व PMAY का काम, दो ठेकेदारों पर लगा जुर्माना, XEN की रोकी सैलरी
कमिश्‍नर को समझ आया विस्थापितों का दर्द-दिक्‍कतें, दिए निर्देश

वहीं आज बैठक में कमिश्‍नर ने बीच शहर अकबरनगर से हटाकर बसंतकुंज भेजे गए हजारों विस्‍थापितों की दिक्‍कत व दर्द समझते हुए उनके हित में कई निर्देश दिए। रोशन जैकब ने एलडीए अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि अकबरनगर के विस्‍थापितों के लिए सस्‍ती व सुलभ यात्रा के लिए बसंतकुंज से सिटी बस संचालित कराई जानी है, जिसके लिए बस स्‍टॉप बनवाया जाए। इसके अलावा योजना में आबादी के दृष्टिगत दुकानों का निर्माण करवाएं, जिससे कि लोगों को रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए दूर न जाना पड़े और रोजगार के साधन भी सृजित हों।

मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर व टेलर को रोजगार देने के लिए बनाएं योजना

इतना ही नहीं कमिश्‍नर ने विस्‍थापितों के लिए एलडीए अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना में मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, टेलर व कारपेंटर आदि कुशल श्रमिक भी रहते हैं। उन सभी के रोजगार के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करते हुए अलग से बैठक आयोजित कराएं और संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए समुचित प्रबंधन कराएं।

15 अगस्‍त तक खुलेगा 500 फ्लैट का रजिस्‍ट्रेशन

इसके अलावा बैठक में आज कमिश्‍नर रोशन जैकब को देवपुर पारा में विकसित हो रही ग्रुप हाउसिंग के बारे में उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने अवगत कराया कि ईडब्ल्यूएस, एलआइजी व एमएमआइजी के लिए नौ आवासीय टावर बनाये जा रहें, जिसमें कुल 1560 फ्लैट्स होंगे। जिसमें से ईडब्ल्यूएस के तीन टावर अगामी 15 अगस्त तक  तैयार हो जाएंगे और इनमें बने 500 फ्लैट्स का रजिस्‍ट्रेशन भी जन सामान्य के लिए खोल दिया जाएगा।

जनेश्‍वर में जल्‍द पूरा होगा जुरासिक पार्क

बैठक में एलडीए के इंजीनियरों ने कमिश्‍नर को बताया कि जनेश्वर मिश्र पार्क में बन रहें जुरासिक पार्क का काम 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। जिसपर रोशन जैकब ने निर्देश दिए कि स्थल निरीक्षण कर यह देख लें सभी काम डीपीआर के मुताबिक ही हैं। इसके साथ ही प्रोजेक्ट पूरा कराकर पार्क को जनता के लिए खोल दिया जाए।

यह भी पढ़ें- जनेश्‍वर पार्क व रिवर फ्रंट पर सूखे मिले पेड़-पौधे तो LDA वीसी ने अफसर-ठेकेदारों को लगायी फटकार, अब हर महीने होगा हॉर्टीकल्‍चर के कामों का सत्‍यापन

इसके अलावा बेगम हजरत महल पार्क व ग्लोब पार्क में कराये जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्य भी अगले महीने तक पूरे करा लें। इसके बाद उन्होंने झीलों के संरक्षण व संवर्द्धन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि मोतीझील व जमुना झील का पुनः सर्वे कराकर सभी अवैध कब्जे व अतिक्रमण तत्काल हटवाएं।

बैठक में एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य अभियंता अजय कुमार सिंह, वित्‍त नियंत्रक दीपक सिंह व पीआइयू के प्रभारी एके सिंह सेंगर समेत अन्य अफसर व इंजीनियर मौजूद रहें।