आरयू वेब टीम। कोरोना वायरस के कारण देशभर में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल की रात 12 बजे समाप्त होने जा रही है। लिहाजा स्वाभाविक रूप से सबके जेहन में सवाल उठ रहा है कि क्या लॉकडाउन को बढ़ाया जाएगा या नहीं? इस सवाल का जवाब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को राष्ट्र के नाम संबोधन में देंगे।
इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर दी है कि पीएम मोदी मंगलवार यानी 14 अप्रैल को सुबह दस बजे देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने 11 अप्रैल को सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ इस गंभीर मुद्दे पर सुझाव मांगे थे। वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन की अवधी आगे बढ़ाने का आग्रह किया था।
यह भी पढ़ें- गमछे का मास्क लगा PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों से की बात, योगी-केजरीवाल समेत इन राज्यों के CM ने दिया लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव
साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से विभिन्न पहलुओं को लेकर विचार मांगे हैं, जिसमें यह पूछा गया है कि क्या कुछ अन्य श्रेणियों के लोगों और सेवाओं को छूट दिये जाने की जरूरत है। वर्तमान लॉकडाउन में केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। इसके अलावा सरकार ने उद्योग जगत से पूछा है कि यदि अगले 15 दिनों में लॉकडाउन को खत्म कर दिया जाए तो वे सरकार से कौन सी मदद की अपेक्षा रखते हैं?