पहले दिन प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे बेसिक शिक्षा मंत्री, शिक्षकों को दिए निर्देश

प्राथमिक विद्यालयों का निरक्षण
शिक्षकों से बात करते सतीश द्विवेदी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना काल में बंद हुए स्‍कूल आज से खुल गए है। वहीं बिना बच्‍चों के खुले स्‍कूल का जायजा लेने के लिए बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने गुरुवार को स्कूलों का रुख किया। शहर के प्राथमिक विद्यालय अलीगंज, प्राथमिक विद्यालय चांदन और प्राथमिक विद्यालय नरही का निरीक्षण कर शिक्षकों से बात की और स्कूलों के रखरखाव से लेकर बच्‍चों की ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर भी निर्देश दिए।

वहीं मीडिया से बात करते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली जुलाई से स्कूल खुले हैं और अभी केवल शिक्षक आएंगे। कायाकल्प समेत अन्य गतिविधियों को पूरा करेंगे। ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन का कार्य भी बेहतर तरीके से किया जाएगा। इसके अलावा मिड डे मील का कन्वर्जन कास्ट बच्‍चों के अभिभावकों के खाते में भेजी जा रही है उसकी निगरानी करेंगे।

इसके अलावा स्कूलों के मरम्मत कार्यों और साफ-सफाई की देख रेख करेंगे ताकि जब भी बच्‍चे का स्कूल आना हो तो स्कूल पूरी तरह तैयार मिले। बच्‍चों के स्कूल आने के सवाल पर मंत्री ने कहां कि जब भी माहौल बेहतर होगा तभी बच्‍चों को स्कूल बुलाया जाएगा। मंत्री के निरीक्षण के दौरान लखनऊ के एडी बेसिक पीएन सिंह भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- UP में एक साल बाद आज से खुले प्राइमरी स्कूल, कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा सख्ती से पालन

निरीक्षण की जानकारी देते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि आज लखनऊ के प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया और आगे प्रदेश के अन्य जनपदों के स्कूलों का निरीक्षण करता रहूंगा। आज स्कूल खुले हैं और अभी केवल शिक्षक आएंगे। कायाकल्प एवं अन्य गतिविधियों को पूरा करेंगे।

गौरतलब है कि सरकार ने एक जुलाई से शिक्षकों के लिए स्कूल खोलने के आदेश जारी तो कर दिए, मगर तीसरी लहर को लेकर हो रही चर्चाओं से शिक्षको में दहशत का माहौल है। दबी जुबान में कई शिक्षकों का कहना था कि बिना बच्‍चों के स्कूल में शिक्षकों का क्या काम?

यह भी पढ़ें- जानें 69 हजार शिक्षक भर्ती में एसटी की 1133 सीटों पर नियुक्ति के लिए विधानसभा में बेसिक शिक्षा मंत्री ने क्या दिया जवाब