आरयू ब्यूरो, प्रयागराज। प्रयागराज में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया है। यहां गंगा गोमती एक्सप्रेस प्रयागराज से लखनऊ जा रही थी तभी ट्रेन का इंजन बाकी डिब्बों से अलग हो गया। इंजन कोच को छोड़कर 200 मीटर आगे निकल गया। गनीमत रही कि हादसे में ट्रेन का कोई डिब्बा न दुर्घटनाग्रस्त हुआ और न ही किसी यात्री को कोई चोट आई।
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज से लखनऊ जाने बाली गंगा गोमती एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गई जब ट्रेन दो हिस्सों में अचानक बंट गई। इंजन और दो डिब्बे आगे निकल गए, जबकि बाकी डिब्बे पीछे ही छूट गए।
करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेन बीच रास्ते मे खड़ी रही। ये घटना लालगोपालगंज स्टेशन से कुछ पहले रामचौरा स्टेशन के निकट हग। फिलहाल पता चला है कि कपलिंक टूटने से यह घटना हुई जिसकी वजह से ट्रेन का इंजन और बोगियां अलग हो गईं।
यह भी पढ़ें- पवन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, दस डिब्बे बेपटरी, एक की मौत, कई घायल
बताया जा रहा है कि ये घटना मंगलवार की सुबह 6:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ, हालांकि इस घटना में ट्रेन के किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची है। वहीं बड़ा हादसा टलने से रेल प्रशासन और यात्रियों ने राहत की सांस ली। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। डेढ़ घंटे बाद पूरी ट्रेन को लखनऊ के लिए रवाना किया गया।