प्रेमिका से चार घंटे मोबाइल पर की बात,‍ विवाद हुआ तो सिपाही ने दे दी जान

सिपाही ने दी जान
राम प्रकाश वर्मा (फाइल फोटो)

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। बीती रात प्रेमिका से विवाद होने पर मोहनलालगंज तहसील के एक क्‍वॉर्टर में सिपाही ने फांसी लगाकर जान दे दी। आत्‍महत्‍या करने से पहले सिपाही ने मोबाइल पर अपनी प्रेमिका से करीब चार घंटे बात की। इसी बीच विवाद होने पर 23 वर्षीय सिपाही ने मौत को गले लगा लिया। आज सुबह फंदे से शव लटकता मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनलालगंज पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देने के साथ ही शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सिपाही का मोबाइल कब्‍जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।

मोहनलालगंज पुलिस के अनुसार मूल रूप से प्रतापगढ़ के नौबस्‍ता (जेठवारा) निवासी राम प्रकाश वर्मा 2015 में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। करीब चार महीने पहले राम प्रकाश की पुलिस लाइन से मोहनलालगंज तहसील ट्रेजरी कोषागार की सुरक्षा में ड्यूटी लगाई गई थी। इसके बाद से ही तहसील के एक कमरे में राम प्रकाश रह रहा था।

यह भी पढ़ें- फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पिता का आरोप प्रेमिका के लिए पति ने की हत्‍या

आज रामप्रकाश कमरे से नहीं निकला तो साथी पुलिसकर्मी उसे ढ़ूढते हुए तहसील परिसर में पहुंचे। जहां लोहे के एक एंगल के सहारे मफलर के फंदे से झूलती उसकी लाश मिली।

यह भी पढ़ें- शाम को आनी थी बहनों की बारात सुबह विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, मचा कोहराम

इंस्‍पेक्‍टर मोहनलालगंज धीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि रामप्रकाश एक युवती से विवाह करना चाहता था, लेकिन घरवाले नहीं तैयार थे। कल रात आठ बजे से 12 बजे तक राम प्रकाश ने अपनी प्रेमिका से बात की। इसी बीच दोनों के बीच हुए विवाद से आहत रामप्रकाश ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों के बीच हुई बातचीत रामप्रकाश के मोबाइल के कॉल रिर्काडिंग में मौजूद है। शव को पीएम के लिए भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गयी है।

यह भी पढ़ें- जाने प्रेमिका को इम्प्रेस करने के चक्कर में युवक की सेल्फी कैसे बनी मौत की सेल्फी