ट्रक के टकराने से स्लीपर बस में लगी आग, जलकर दस यात्रियों की दर्दनाक मौत, कई घायल

प्राइवेट बस
हादसे में जली बस से उठता धुंआ।

आरयू वेब टीम। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। ट्रक की टक्कर के बाद एक निजी स्लीपर बस में आग लग गई, जिसमें दस यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। बस और ट्रक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज दूर तक सुनाई दी। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के बाद बस में से कुछ लोग निकलने में कामयाब रहे, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी और बस में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

मिली जानकारी के मुताबिक ये बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी और 300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर रही थी। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (एनएच-48) पर गुरुवार तड़के तीन बजे के करीब एक तेज रफ्तार लॉरी अचानक बेकाबू हो गई और बीच का डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ चली गई। इसके बाद लॉरी सामने से आ रही एक निजी स्लीपर बस से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार और भयावह थी कि बस में तुरंत आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस धू-धू कर जलने लगी।

हादसे के समय ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे, जिस वजह से उन्हें संभलने या बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि राहत और बचाव कार्य शुरू करने में भी काफी मुश्किलें आईं। भीषण आग के कारण बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिला और करीब दस यात्रियों को जिंदा जलकर मौत हो गई है।

जो लोग किसी तरह खिड़कियां तोड़कर या कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, वे भी बुरी तरह झुलस गए। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसा लॉरी चालक की लापरवाही की वजह से हुआ।

यह भी पढ़ें- UP: प्राइवेट बस-ट्रक की भीषण टक्‍कर में लगी आग, तीन की मौत, 25 यात्री घायल

बताया जा रहा है कि बस में कुल 32 सीटों में से 29 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान, बस चालक, कंडक्टर और कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क हादसे में ट्रक चालक कुलदीप की भी मौत हो गई है। बेंगलुरु के रहने वाले गगन श्री, रश्मि और गोकर्ण के रहने वाले रक्षिता बस में यात्रा कर रहे थे, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जबकि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि मौत के आंकड़े बढ़ने की अशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- दर्दनाक: सवारी से भरी प्राइवेट बस में लगी आग, जिंदा जलकर 20 यात्रियों की मौत, कई घायल