प्रियंका गांधी का भाजपा सरकार से सवाल, “दस साल में क्यों नहीं हुई किसान-जवान, पहलवान व नौजवानों की सुनवाई”

प्रियंका गांधी
हरियाणा में बोलतीं प्रियंका गांधी।

आरयू वेब टीम। हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। प्रियंका ने राज्य सरकार को किसानों, युवाओं और खिलाड़ियों के मुद्दों को लेकर घेरा। किसानों के मुद्दे पर कहा कि दस सालों से आपके प्रदेश में भाजपा की सरकार रही और आपके इस सम्‍मान की सुरक्षा करने के बदले में इन्‍होंने क्‍या दिया, आपको अपमानित किया और हर स्‍तर पर आपका निरादर किया। साथ ही बीजेपी सरकार से पूछा कि दस सालों में क्यों नहीं हुई किसानों, जवानों, पहलवानों और नौजवानों की सुनवाई?

कांग्रेस महासचिव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यहां का किसान इस पूरे देश का अन्‍नदाता है। आपने आंदोलन किया, तीन काले कानून लाए, आपने आंदोलन किया, आप खड़े रहे, डंटे रहे, आपको क्‍या मिला, आंसू गैस मिली, लाठियां मिलीं, सुनवाई नहीं मिली। आपको कहा गया था कि एमएसपी मिलेगी। आज भी जो एमएसपी यह 24 आपकी जो उपज हैं उन पर दे रहे हैं, उनमें से दस आप उगाते ही नहीं है यहां, आपके साथ विश्‍वासघात हुआ हर स्‍तर पर।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का दावा, प्रसारण सेवा विधेयक से विभिन्‍न प्लेटफार्म पर लिखने-बोलने वालों पर लगाम लगाना चाहती है मोदी सरकार

प्रियंका ने कहा कि नौजवानों के साथ, देखिए यहां पर इतनी बेरोजगारी है कि मुझे बताने की जरूरत नहीं है, आप हाथ उठाकर बताइए कितनों को रोजगार मिला है इस सरकार से। एक हाथ नहीं उठेगा, सब मना कर रहे हैं। यहां के नौजवान कर्मठ हैं। हम बड़े शहर में देखते हैं, दिल्‍ली में, मुंबई में, अलग-अलग शहरों में यहां से पलायन करके जाते हैं, रोजगार वहां मिलता है। तो हम खुद देखते हैं, जब भी मैं मिलती हूं, कोई हरियाणा का युवा है, मुझे मालूम होता है कि यह कर्मठ बच्‍चा है, मेहनती बच्‍चा है, इसका आत्‍म सम्‍मान है, लेकिन हरियाणा के अपने प्रदेश में जो दस सालों से सरकार चल रही है, उसने इसका भी सम्‍मान नहीं किया। नौजवानो के लिए क्‍या मिला बेरोजगारी मिली, अग्निवीर जैसी स्‍कीमें मिलीं, जिससे आपको बताया गया कि आप सरहद पर भी जाएंगे, शहीद होने को तैयार होंगे, तब भी आपको कुछ नहीं मिलेगा। चार साल बाद वापस आइए और फिर से बेरोजगारी का आप संघर्ष करिए।

प्रधानमंत्री जी के पास नहीं पांच मिनट का समय

पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि पहलवानों को देखिए, हमारे खिलाड़ी हैं, इनके साथ क्‍या किया गया। हमारा सम्‍मान रखते हैं, पूरा देश देखता है, ओलंपिक्‍स में जाते हैं, हिम्‍मत करते हैं, इतनी मेहनत करते हैं। मैं जानती हूं कि गांव-गांव का बच्‍चा हरियाणा में मेहनत करके आगे बढ़ता है स्‍पोर्ट्स में और उनके साथ क्‍या किया गया। उनको सड़क पर बैठाया गया, आंदोलन करते रहे। प्रधानमंत्री जी के पास पांच मिनट का समय नहीं था कि वह मिलने भी चले जाएं, कि पूछ लें कि क्‍या बात है?

आप लड़ने वाले लोग हो…

कांग्रेस नेता ने कहा कि किस तरह से हम आपकी मदद कर सकते हैं? और फिर आप सबने खुद ही देखा कि ओलंपिक्‍स में अभी हाल में क्‍या हुआ। आप लड़ने वाले लोग हो, अपना आत्‍म सम्‍मान है, आज किस चीज से लड़ रहे हो– महंगाई से लड़ रहे हो। महंगाई से लड़ रहे हो, संघर्ष कर रहे हो, सरकार कुछ नहीं कर रही है आपके लिए। जहां देखो स्‍कैम पर स्‍कैम, स्‍कैम पर स्‍कैम। नौजवान पढ़ते-लिखते हैं किसलिए, पेपर लीक होता है, एक भी भर्ती नहीं होती है। तमाम जो सरकारी नौकरियां हैं, सब खाली पड़ी रहती हैं।

इस संविधान ने आपको सम्‍मान दिया

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि अब समय आया है कि संविधान के द्वारा जो आपको वोट दिया गया है, इसको एकदम सावधानी से आप इसका इस्‍तेमाल करें। अगर आज आप बंट जाएंगे और किसी भी राजनीतिक दल ने आपको बांटने की कोशिश की और आप बंट जाएंगे, आप इनके बहकावे में आ जाएंगे, तो आपको अपना सम्‍मान वापस नहीं मिलेगा। इस संविधान ने आपको सम्‍मान दिया है, इस संविधान ने आपको हक दिया है, अधिकार दिया है, इस संविधान को बदलने वाले जो बात करते हैं कि इस संविधान को बदलेंगे, उनको आप बदल डालिए।

यह भी पढ़ें- योग सरकार की डिजिटल पाॅलिसी पर प्रियंका ने पूछा, न्याय मांग रही महिलाओं की आवाज व आरक्षण घोटाला किस श्रेणी में आएगा