आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बुल्ली बाई एप के जरिए अल्पसंख्यक समाज की महिलाओं की एडिट कर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने के मामले को लेकर जहां लोगों में गुस्सा है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले में केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है यौन हिंसा करने व नफरत की खेती करने वालों पर एक्शन नहीं लेना दर्शाता है कि आपकी सरकार महिला विरोधी है।
आज बुल्ली बाई पर मचे बवाल के दौरान रविवार को प्रियंका ने इस बारे में ट्विट कर यौन हिंसा करने के साथ ही समाज में खासकर हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत का जहर घोलने वालों को भी निशाने पर लेते हुए ट्विट किया।
यह भी पढ़ें- बोलीं प्रियंका, फोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करा रही सरकार, महिलाओं के सामने झुके मोदी, मैं हूं बहुत खुश
अपने इस ट्विट में प्रियंका ने कहा है कि सांप्रदायिक ताकतें यौन हिंसा को अपना हथियार समझती हैं। नफरत की फसल बोने वाले जो लोग आज पहचान के आधार पर महिलाओं को टारगेट कर यौन हिंसा कर रहे हैं वे समाज, संविधान व देश विरोधी हैं।
साथ ही प्रियंका ने अपने ट्विट में सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र को टैग करते हुए आगे लिखा कि इस तरह के लोगों (नफरत फैलाने व महिलाओं के साथ यौन हिंसा करने वाले) पर एक्शन न लेना आपकी सरकार की महिला विरोधी विचारधारा को दर्शाता है।