आरयू ब्यूरो, लखनऊ। किसान बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद मोदी सरकार पर विपक्ष लगतार हमले तेेेज कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही सवाल उठाते हुए कहा कि ये बिल किसान हितैशी है तो समर्थन मूल्य का जिक्र बिल में क्यों नहीं किया गया।
प्रियंका गांधी ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर कहा कि, “अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो समर्थन मूल्य एमएसपी का जिक्र बिल में क्यों नहीं है? बिल में क्यों नहीं लिखा है कि सरकार पूरी तरह से किसानों का संरक्षण करेगी? सरकार ने किसान हितैशी मंडियों का नेटवर्क बढ़ाने की बात बिल में क्यों नहीं लिखी है? सरकार को किसानों की मांगों सुनना पड़ेगा।”
यह भी पढ़ें- कृषि विधेयकों के पास होने पर राहुल ने कहा, मोदी सरकार ने निकाला किसानों की मौत का फरमान, लोकतंत्र भी है शर्मिंदा
बता दें रविवार को सदन की कार्रवाई के दौरान विपक्ष पर हंगामें के बाद सोमवार को सभापित एम. वैंकेया नायडू ने आठ सांसदों को निलंबित कर दिया। जिसके बाद विपक्ष ने इसका विरोध करते हुए पूरे सत्र का बहिष्कार कर दिया है। उधर सदन में नेता विरोधी दल और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कोई भी सांसद दो-तीन मिनट में अपनी बात नहीं रख सकता है। अगर ऐसा होने लगा तो 90 फीसदी सांसद बाहर रहेंगे। इसके बाद एकजुट विपक्ष ने निर्णय लिया कि जब तक सभी सांसदों का निलंबन वापस नहीं हो जाता वे कार्रवाई का बहिष्कार करेंगे।
आजाद ने कहा, ‘राज्यसभा की हमेशा से परंपरा रही है कि कोई भी विधेयक शोर-शराबे में पारित नहीं कराया जाता. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि करोड़ों किसानों से संबंधित विधेयकों को मतदान के बगैर पारित किया गया। विपक्ष की ओर से दिए गए संशोधनों पर भी कोई मतदान नहीं हुआ।’