आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। उन्होंने अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के लिए समुद्र के अंदर ऑप्टिकल फाइबर सुविधा का उद्घाटन करने से पहले कहा कि इससे क्षेत्र को बहुत लाभ मिलेगा। एक तरफ हम गरीबों के घरों में मूलभूत जरूरतें पूरी कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ मेगा और आधुनिक प्रोजेक्ट्स पर भी तेजी से काम कर रहे हैं। अंडमान निकोबार की ही बात करें, तो केंद्र सरकार की योजनाओं की पहुंच यहां बहुत प्रभावकारी रही हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि देश की आजादी के आंदोलन को धार देने वाली, वीर सावरकार और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे आजादी के अनेक तपस्वियों से जो धरती जुड़ी हुई है, ऐसी पुण्य स्थली को मैं वंदन करता हूं।
यह भी पढ़ें- बरसों से टाट व टेंट के नीचे रह रहे रामलला के लिए अब होगा भव्य मंदिर का निर्माण: PM मोदी
केंद्र सरकार के कदमों की जमकर सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बीमारी हो या व्यापार, कारोबार हर समस्या से निपटने के लिए हम जुटे हुए हैं, हमारे सभी वैज्ञानिक इस काम में लगे हुए हैं। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम घर-घर तक, हर परिवार तक संवाद बनाए रखें, इस मुश्किल समय में हमें सबके काम आना है।
यह भी पढ़ें- देश में साढ़े 21 लाख के पार पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटों में मिलें 64,399 नए मरीज, 861 की मौतें
प्रधानमंत्री ने कहा, एक आइलैंड से दूसरे आइलैंड तक एयर कनेक्टिविटी में सुधार करते हुए देश के बाकी हिस्सों से आईलैंड्स को एयरवेज से भी जोड़ा जा रहा है। पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट का बड़े पैमाने पर विस्तार किया जा रहा है।