पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत कर CM योगी ने कहा, ‘थोड़ी सी लापरवाही खराब कर सकती है बच्चे का भविष्य

पल्स पोलियो अभियान
बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाते सीएम योगी।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के डफरिन अस्पताल में पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाकर अभियान की शुरुआत की। अभियान की शुरुआत कर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि, “हम सब जानते हैं कि थोड़ी सी लापरवाही कैसे बच्चे के भविष्य को खराब कर सकती है। पोलियो के ऐसे अनगिनत मामले हम सबको पहले देखने को मिले हैं, लेकिन विश्‍व स्वास्थ्य संगठन और उसके साथ यूनिसेफ जैसी संस्थाओं के सहयोग से भारत ने अपने देश की आबादी को पोलियो जैसी बीमारी से बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है। ये दुनिया के अंदर बड़ा उदाहरण है।’

सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘देश में पोलियो का अंतिम मामला साल 2010 में देखने को मिला था। मार्च 2014 में भारत को पोलियो से मुक्त घोषित कर दिया गया, लेकिन पाकिस्तान, अफगानिस्तान, नाइजीरिया जैसे देशों में अभी पोलियो के कई मामले देखे जा रहे हैं। उसका संक्रमण भारत के अंदर यहां के बच्चों में ना फैले, इसीलिए ये अभियान अभी भी चलाए जाने की जरूरत है। इसी अभियान के क्रम में आज हम सब इस अभियान के साथ जुड़े हैं।”

यह भी पढ़ें- CM योगी ने दिये संकेत, यूपी में शराब पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं सरकार

इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘कोई बच्चा भले ही किसी एक परिवार में पैदा हुआ है, लेकिन वो एक राष्ट्र की अमूल्य धरोहर है। एक स्वस्थ और सशक्त भारत के नर्माण के लिए हर नागरिक का स्वस्थ रहना आवश्यक है। इसके लिए समय-समय पर भारत सरकार के सहयोग से कई अभियान राज्य सरकार चलाती है। बीते एक साल से आपने इस बात को महसूस भी किया होगा। चिकित्सकों, हेल्थ वर्कर्स ने पिछले एक साल में ये साबित किया है कि भले के किसी परिस्थिति के कारण यूपी के अंदर हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर बेकार रहा हो, लेकिन हमारा आत्मबल, टीम वर्क और दृढ़ इच्छा शक्ति हमें परिणाम देने में किसी से पीछे नहीं रखेगी।’

वहीं योगी ने कहा कि पांच वर्ष तक के 3.40 करोड़ बच्चों को पोलियो की खुराक उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश में 1.10 लाख बूथ बनाए गए हैं। यही नहीं बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए आशा वर्कर्स और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की 59,000 टीमें अपना योगदान देंगी।

यह भी पढ़ें- हुनर हाट का उद्धाटन कर बोले CM योगी, UP के परंपरागत उद्यम को ODOP ने विभिन्न देशों तक पहुंचाया