आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश की राजधानी दिल्ली के बाद पंजाब में भी परचम लहराने वाली आम आदमी पार्टी अब अपनी जीत का जश्न उत्तर प्रदेश के गांव, कस्बे व मोहल्लों में भी मनाएगी। शुक्रवार को आप के गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए आप के यूपी प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने इस बात की घोषणा की है।
संजय सिंह ने कहा कि शनिवार यानि 12 मार्च को आम आदमी पार्टी यूपी के सभी जिलों में तिरंगा यात्रा के नाम से विजय जुलूस निकालेगी और पंजाब की जीत का जशन गांव-गांव, गली-मोहल्लों, शहरों और कस्बों में मनाएगी। संजय ने पंजाब की जीत को काफी महत्वपूर्ण बताते हुए कि पंजाब में मिली जीत से आम आदमी पार्टी को अब जनता ने राष्ट्रीय विकल्प के रूप में स्वीकार किया है।
अरविंद केजरीवाल का चेहरा और पार्टी का झंडा गांव-गांव पहुंचा
आप सांसद ने यूपी के जीते सभी 403 विधायकों को बधाई देते हुए आज कहा कि उत्तर प्रदेश में भी आम आदमी पार्टी का पहला चुनाव था हमने लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ा। चुनाव के परिणाम जो भी हो आम आदमी पार्टी नीतियां, दिल्ली का मॉडल अरविंद केजरीवाल का चेहरा और पार्टी का झंडा गांव-गांव पहुंचा। गांव-गांव में आम आदमी पार्टी की चर्चा हुई, लेकिन जब मैं चुनाव प्रचार के दौरान जा रहा था लोग आराम से बैठाते थे तारीफ करते थे और साथ ही साथ एक बाद कहते थे कि संजय सिंह यह पहला चुनाव है आपका इस बार पहला चुनाव है माफ करियेगा, लेकिन अगली बार हम सब आपके साथ तन-मन-धन से हैं। इसका मतलब ये चुनाव दो गठबंधन के बीच में था। एक भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन दूसरा समाजवादी पार्टी का गठबंधन और यह दो गठबंधन के बीच चुनाव था इसलिए बाकी राजनैतिक दलों को वोट पड़ा ही नहीं।
यह भी पढ़़ें- पंजाब में AAP की धमाकेदार जीत पर बोले अरविंद केजरीवाल, जनता ने दिया सबूत मैं आतंकवादी नहीं, हूं सच्चा देशभक्त
चुनाव के पहले अपना मजबूत संगठन खड़ा करेंगे
संजय सिंह ने आगे कहा कि जनता ने हमें जो भूमिका दी है उसको स्वीकार करते हुए हम भी अपनी भूमिका एक सशक्त विपक्ष के रूप में आगे भी पांच साल तक निभाएंगे। आने वाले जो चुनाव हैं चाहे वो नगर निगम के हो या फिर नगर पालिका के हों। लोकसभा के हों उस चुनाव के पहले अपना मजबूत संगठन खड़ा करेंगे। गांव में बूथ पर और जाकर लोगों के साथ संवाद करेंगे। ये बताने की कोशिश करेंगे कि जितनी भी रिवायती पार्टिंया हैं उत्तर प्रदेश की जो जाति धर्म के नाम पर राजनीति करती है उससे क्या हासिल हुआ और क्या हासिल होने वाला है।
भारत के इतिहास में आप चौथी पार्टी बन गई
आप की राजनीत के बारे में यूपी प्रभारी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में बदलाव की राजनीति की शुरुआत दिल्ली से हुई उसकी चमक अब देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहा है। दिल्ली का अरविंद केजरीवाल का मॉडल देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रहा। आज देश के अन्य राज्य भी वहां रहने वाले लोग भी यह चाहते हैं कि दिल्ली जैसी शिक्षा और स्वास्थ्य का माडल हो। फ्री बिजली-पानी हो, माताओं-बहनों के लिए बस की यात्रा फ्री हो। उसके बाद मुनाफे का बजट हो घाटे का बजट हो। यह करिशमा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने करके दिखाया और आज भारत के इतिहास में आप चौथी पार्टी बन गई है जिसने दो राज्यों में सरकार बनाने का गौरव हासिल किया है।
प्रेसवार्ता में आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, महासचिव दिनेश सिंह पटेल प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव महेश्वरी भी मौजूद रहें।