पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्‍यतिथि पर राष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत तमाम हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते पीएम मोदी।

आरयू वेब टीम। भारत रत्‍न व देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर आज राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र व गृहमंत्री अमित शाह समेत देशभर की हस्तियों ने उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनकी समाधि ‘सदैव अटल’ जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें- गोमती में विसर्जित हुई जन-जन के प्रिय अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां

दिल्ली स्थित सदैव अटल पर बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। तमाम हस्तियों के अलावा आज अटल बिहारी वाजपेयी की बेटी नमिता कौल भट्टाचार्य, पोती निहारिका समेत परिवार के भी कई अन्य सदस्य वहां मौजूद हैं। पूर्व प्रधानमंत्री के स्मृति स्थल पर आज भजन का कार्यक्रम चल रहा है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा है।

यह भी पढ़ें- देहांत के एक माह बाद हर विधानसभा में काव्‍यांजलि का आयोजन कर BJP करेगी अटल जी को याद, इन महापुरुषों के बर्थ-डे को भी बनाया जाएगा खास

वहीं इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पोखरण की धरती से पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज उन्‍हें याद किया। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ट्विटर पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ें- नहीं रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, एम्‍स में थमी सांसें

गौरतलब है कि लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त, 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो गया था। उनके निधन के बाद भाजपा ने उनकी अस्थियों को देश की 100 नदियों में प्रवाहित किया था और इसकी शुरुआत हरिद्वार में गंगा में विसर्जन के साथ हुई थी। अपनी कविताओं और भाषणों के लिए हमेशा जाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा के संस्थापकों में से एक थे।

यह भी पढ़ें- अटल जी के पैतृक गांव बटेश्वर में योगी ने किया अस्थियों का विसर्जन, अब अटल चौक के नाम से जाना जाएगा हजरतगंज चौराहा