पूर्व वित्‍त मंत्री का मोदी सरकार से सवाल, अब कैसे सही हो गया GST स्‍लैब में बदलाव का आइडिया

जीएसटी स्लैब

आरयू वेब टीम। 

जीएसटी की शर्तों में मोदी सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे बदलावों पर अब सवाल उठने लगें हैं। बुधवार को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कल तक जिसे सरकार गलत बता रही थी, आज वही उसके लिए कैसे सही हो गया।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता ने ये भी कहा है कि पहले जब जीएसटी के एक स्लैब की बात की जा रही थी तो सरकार इसे बकवास बता रही थी, लेकिन आज सरकार एक स्लैब लागू करने की बात कर रही है।

वहीं पूर्व की बात को उठाते हुए चिदंबरम ने कहा कि इसी तरह इससे पहले जब जीएसटी अधिकतम 18 प्रतिशत करने की बात कांग्रेस कर रही थी तो यह भाजपा सरकार के लिए अव्यवहारिक था, लेकिन अब सरकार के लिए यही उसका लक्ष्य हो गया है।

यह भी पढ़ें- भाजपा की हार के बाद अखिलेश का मोदी सरकार पर तंज, दिखाई देने लगा नोटबंदी-GST का असर

जीएसटी को लेकर सरकारों की कमियों का भरपूर फायदा उठाते हुए पूर्व वित्‍त मंत्री ने आज ये भी कहा है कि कल तक मुख्य आर्थिक सलाहकार की जीएसटी की मानक दर 15 प्रतिशत करने वाली रिपोर्ट भी कूड़ेदान में थी, लेकिन अब यह कूड़ेदान से निकलकर वित्त मंत्री की मेज तक पहुंच गई और इसे फौरन मान भी लिया गया।

यह भी पढ़ें- योगी की कैबिनेट: मल्‍टीप्‍लेक्‍स-सिनेमाघरों पर नहीं लगेगा स्‍टेट GST, VIP की सुविधाओं समेत इन फैसलों पर लगी मुहर

बताते चलें कि विधानसभा के चुनावी नतीजों के बाद बीते सोमवार को वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि मानक दर 12 से 18 प्रतिशत के बीच हो सकती है और जीएसटी के अब एक ही स्लैब हो सकता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि जल्द ही लग्जरी चीजों को छोड़कर अन्य सभी वस्तुओं पर 28 फीसदी जीएसटी स्लैब खत्म किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- GST: आज से सस्‍ती हुई फ्रिज-टीवी के साथ ही ये वस्‍तुएं, लेने से पहले जांचे दाम