आरयू वेब टीम। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में आई रुकावट पर मंगलवार को राहुल गांधी ने चुटकी ली है। राहुल ने कहा कि इतना झूठ टेलीप्रॉम्पटर भी नहीं झेल पाया।
राहुल गांधी ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से ट्वीट कर चुटकी लेते हुए कहा कि
इतना झूठ टेलीप्रॉम्पटर भी नहीं झेल पाया। इससे पहले राहुल ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि अपने मित्रों के लिए पीएम दौलत की ताकत बनाते जा रहे हैं और जनता को टैक्स व बेरोजगारी से कमजोर करते जा रहे हैं। क्या डब्ल्यूईएफ में इन आंकड़ों की चर्चा भी होगी? होनी चाहिए!
वहीं समिट में पीएम मोदी द्वारा दिए गए संबोधन की एक क्लिप को शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा कि अब टेलीप्रॉम्पटर वाला शख्स बोल रहा होगा कि अच्छा चलता हूं, दुआओं में याद रखना।
गौरतलब है कि कोरोना काल में पीएम मोदी दावोस एजेंडा समिट में वर्चुअली शामिल हुए थे, जो क्लिप शेयर की जा रही है, उसमें वह अपने संबोधन के दौरान बोलते-बोलते रुक जाते हैं। टेलीप्रॉम्पटर रुक जाने की वजह से पीएम आगे नहीं बोल पाते।
यह भी पढ़ें- राहुल ने कहा, “बेरोजगारी का समाधान करना प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी, बहाने बनाना करो बंद”
वहीं इस मामले में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो ट्विट करते हुए कहा है कि टेलीप्रॉम्पटर से भाषण चल सकता है, शासन नहीं। कल ये पूरे देश की समझ में आ गया।
दूसरी तरफ भाजपा नेताओं द्वारा इस मामले में सफाई भी पेश की है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा कि तकनीकी खामी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की तरफ से आई थी, जिसकी वजह से पीएम ने संबोधन रोका।
टेलिप्राम्पटर से भाषण चल सकता है,
शासन नहीं ।
कल ये पूरे देश की समझ में आ गया। pic.twitter.com/p75m9zXwMj— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 18, 2022
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विश्व आर्थिक मंच के दावोस एजेंडा समिट में निवेशकों को लुभाने का प्रयास किया। उन्होंने अपने कार्यकाल में देश में किए गए दस बड़े बदलाव को गिनाया और कहा कि अब मुश्किल के दौर खत्म हो चुके हैं। प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधारों पर जोर देते हुए बताया कि लाइसेंस राज के लिए बदनाम रहा भारत अब आगे बढ़ चुका है।