समर्थकों के साथ बसपा नेताओं ने ली बीजेपी की सदस्‍यता

पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख महेश पाल
बसपा नेताओं को पार्टी में शामिल करते दयाशंकर सिंह व अन्‍य।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। विधानसभा चुनाव की घोषणा के नेताओं का एक से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला लगा है। मंगलवार को इसी क्रम में बसपा के पुराने नेता व बांगरमऊ उन्‍नाव विधानसभा से विधानसभा के प्रत्‍याशी व पूर्व ब्‍लॉक प्रमुख महेश पाल अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं।

आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग कमेटी के सदस्य दयाशंकर सिंह ने महेश पाल के साथ ही बसपा के पूर्व उन्‍नाव जिलाध्‍यक्ष अनिल सिंह कुरील को भी भाजपा का पट्टा पहनाकर बीजेपी में शामिल कर उनका पार्टी में स्‍वागत किया।

यह भी पढ़ें- मायावती को लगा झटका, पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक रामवीर उपाध्‍याय ने बसपा से दिया इस्‍तीफा, बोले, कांशीराम के सिद्धांतों से भटक गई BSP

बीजेपी के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी हिमांशु दुबे ने इस बारे में बताया कि महेश पाल बसपा के पूर्व उम्‍मीदवार होने के साथ ही 1989 से बसपा के सक्रिय सदस्य थे। वहीं अनिल सिंह कुरील सात वर्ष तक उन्नाव जिले के बीएसपी के जिलाध्यक्ष रहे थे। दोनों बसपा नेताओं के साथ बड़ी संख्‍या में उनके समर्थकों ने भी बीजेपी की सदस्‍यता ली है।

सदस्‍यता ग्रहण कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सदस्य बृजलाल, बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित समेत अन्‍य नेता भी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- आधा दर्जन विधायकों के साथ सपा में शामिल होकर स्‍वामी प्रसाद मौर्या ने लिया भाजपा को उखाड़ फेकने का संकल्‍प, बोले, अब होगा 85-15 का मुकाबला