आरयू वेब टीम। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में यौन पीड़िताओं के बारे में बयान देने वाले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किल बढ़ सकती हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस जारी कर यौन पीड़िताओं की डीटेल्स शेयर करने को कहा था, लेकिन अभी तक राहुल गांधी ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है। अब दिल्ली पुलिस पूछताछ के लिए उनके घर पहुंच गई है। स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे हैं।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने साफ तौर पर कहा है कि याद रहें हम माफीवीर सावरकर के भक्त नहीं, बापू के अनुयायी हैं। कांग्रेस ने इस बारे में ट्विट करते हुए आज कहा कि हमने अडानी महाघोटाले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल क्या पूछे कि तिलमिलाए तानाशाह ने पुलिस भेज दी। उन्हें लगा हम डर जाएंगे, माफी मांगेंगे, यह तानाशाही बर्दाश्त करेंगे। लेकिन सनद रहे… हम माफीवीर सावरकर के भक्त नहीं, बापू के अनुयायी हैं। न डरेंगे, न हारेंगे। लड़ेंगे और जीतेंगे।
वहीं मीडिया से बात करते हुए स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि दिल्ली पुलिस की मीटिंग राहुल गांधी के साथ हो गई है, हमने जो जानकारी उनसे मांगी है वे हमें साझा करेंगे। उन्हें एक नोटिस दिया गया है, नोटिस उनके कार्यालय द्वारा रिसीव किया गया है।
इससे पहले सागर प्रीत हुड्डा ने कहा, ”हम यहां उनसे (राहुल गांधी) बात करने आए हैं। राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में बयान दिया था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने उन्हें बताया कि उनके साथ बलात्कार हुआ है। हम उनसे ब्योरा हासिल करने की कोशिश कर रहेंं, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।”
नोटिस में पूछा ये सवाल
ये बात महिलाओं ने कब और किस जगह आपसे मिल कर बताई थीं?
क्या वो महिलाओं को पहले से जानते थे?
क्या उन महिलाओं की जानकारी आपको है?
क्या आपका जो बयान सोशल मीडिया पर है, आप उसे प्रमाणित करते हैं?
क्या महिलाओं ने किसी स्पेसिफिक घटना की भी जानकारी दी थी?
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी बुधवार को नोटिस लेकर राहुल गांधी से मिलने गए थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद वो सीनियर अधिकारी गुरुवार को फिर से मिलने गए, उनसे बात करने का समय मांगा, लेकिन राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास टाइम नहीं है। इसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया। पुलिस ने राहुल गांधी से नोटिस का जवाब जल्द से जल्द देने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें- अंतिम पड़ाव में भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के श्रीनगर में पहुंचने के बाद कहा था, यहां महिलाओं का यौन शोषण हो रहा है। हमें शिकायतें मिली हैं कि यहां महिलाओं का शारीरिक शोषण किया जा रहा। राहुल के इस बयान पर नोटिस जारी कर दिल्ली पुलिस ने उनसे ये पूछा है कि हमें उन तमाम महिलाओं के बारे में जानकारी दें, ताकि हम करवाई कर सके।