आरयू वेब टीम। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि मेरी भारत माता जमीन का टुकड़ा-भर नहीं, कुछ धारणाओं का गुच्छा-भर भी नहीं है, बल्कि हर एक भारतीय की पारा-पारा आवाज है। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।”
साथ ही राहुल गांधी ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का 2.57 मिनट का वीडियो भी शेयर किया और कहा “मेरी प्यारी भारत माता एक भूमि नहीं है। यह विचारों का एक समूह नहीं है। यह कोई विशेष संस्कृति, इतिहास या धर्म नहीं है। न ही यह कोई जाति है, जो लोगों को सौंपी गई है। भारत हर एक भारतीय की आवाज है, कोई फर्क नहीं पड़ता कि कितना कमजोर या मजबूत।
यह भी पढ़ें- #77thIndependenceDay: लाल किले से बोले नरेंद्र मोदी, देश के लिए जीता हूं, नहीं देख सकता जनता का दुख
वायनाड सांसद ने कहा, “भारत सभी आवाजों के अंदर खुशी, डर और दर्द छिपा हुआ है।” आगे कहा कि “भारत को सुनने के लिए, मेरी अपनी आवाज, मेरी इच्छाएं, मेरी महत्वाकांक्षाओं को चुप होना होगा। भारत अपने किसी से बात करेगा, लेकिन केवल तभी, जब कोई विनम्र और पूरी तरह से चुप हो।”
देश की हर क्यारी में बहुरंगी फूल खिलें: प्रियंका
वहीं प्रियंका गांधी ने पोस्टर शेयर कहा कि हर देशवासी की आवाज मजबूत हो। हमारी एकजुटता सुरक्षित रहे।
देश में अमन, चैन और तरक्की हो। देश की हर क्यारी में बहुरंगी फूल खिलें। स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिखाए गए रास्ते और उनके उसूलों की रक्षा के संकल्प के साथ आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।