आरयू वेब टीम।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसे लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह को एक लेटर लिखा है। इसमें कहा गया है कि कल अमेठी में नामांकन के दौरान राहुल गांधी के चेहरे पर संदिग्ध लेजर लाइट दिखी थी। लेटर में बताया गया है कि कल राहुल गांधी नामांकन पत्र भरने के बाद जिस समय मीडिया से बात कर रहे थे, उसी समय कम से कम सात बार उनके सिर के आसपास लेजर दिखती रही। दो बार तो सीधे उनकी कनपटी पर लेजर की लाइट पड़ी।
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। कांग्रेस ने इस सिलसिले में गृह मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है और इस घटना के बारे में अवगत कराया है। कांग्रेस ने गृह मंत्रालय को लिखे अपने लेटर में याद दिलाया है कि पार्टी अपने दो-दो प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी को ऐसे हमलों में खो चुकी है। पार्टी ने कहा है कि राहुल को एसपीजी सुरक्षा मिली है, इसलिए सुरक्षा में इस लापरवाही की जांच की जाए।
यह भी पढ़ें- परिवार के साथ राहुल गांधी ने अमेठी के जिला कलेक्ट्रेट में दाखिल किया नामांकन, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
दूसरी तरफ, गृह मंत्रालय का कहना है कि हमें राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक से संबंधित कोई पत्र अभी तक नहीं मिला है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपीजी के निदेशक से रिपोर्ट मांगी गई। एसपीजी के निदेशक का कहना है कि लाइट कांग्रेस के फोटोग्राफर के मोबाइल फोन की थी। जो राहुल गांधी का वीडियो बना रहा था।
नीचे वीडियो में देखें किस तरह से राहुल के चेहर पर दिखाई दी संदिग्ध लेजर लाइट-
यहां बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कल अमेठी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस दौरान उनकी मां सोनिया गांधी, बहन प्रियंका गांधी और जीजा रॉबर्ट वाड्रा उनके साथ थे। पर्चा दखिल करने से पहले राहुल गांधी ने रोड शो किया।