आरयू वेब टीम। राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से सियासी तूफान आ गया है। कांग्रेस के साथ मिलकर विपक्षी दलों ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली समेत देशभर में कांग्रेस पार्टी विरोध-प्रदर्शन कर रही है। वहीं संसद सदस्यता रद्द होने के बाद शनिवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। मुझे डिस्क्वालिफाई करके डराया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री अडाणी पर मेरी अगली स्पीच से डरे गए हैं। मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले मुद्दे से ध्यान भटकाया गया। उसके बाद मुझे अयोग्य घोषित कर दिया गया।
कांग्रेस हेड क्वार्टर में प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए कहा, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा। अडानी का नरेंद्र मोदी जी से क्या रिश्ता है? यह मैं पूछता रहूंगा। मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं। मैं लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा, मैं किसी से नहीं डरता। राहुल ने कहा कि मोदी जी और अडानी का रिश्ता काफी पुराना है। जब नरेंद्र मोदी जी गुजरात के सीएम बने थे, तब से रिश्ता है। मैंने हवाई जहाज में बैठे उनकी फोटो भी दिखाई है। वह अपने मित्र के साथ बड़े आराम से बैठे हुए थे।
पीएम मोदी पर हमला जारी रखते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने संसद में यह सवाल पूछा कि अडानी जी की शेल कंपनी में 20 हजार करोड़ किस ने इन्वेस्ट किया। यह रकम किसकी है। मैंने संसद में बताया कि पीएम मोदी और अडानी के बीच क्या रिश्ता है। रिपोर्ट्स के हवाले से मैंने उन्हें सबूत भी दिये।
राहुल ने कहा मैंने संसद में अडाणी के घोटाले को लेकर चिट्ठी लिखी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मेरी शिकायत का कोई जवाब नहीं आया। कुछ नेताओं ने बोला मैंने विदेशी ताकतों की मदद ली, ऐसा कुछ नहीं है। मैंने स्पीकर से कहा कि मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है। स्पीकर ने कहा कि मैं कुछ नहीं कर सकता है।
यह भी पढ़ें- मोदी सरनेम मामले में सजा के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता भी रद्द, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार
मैं आगे भी मोदी जी से पूछुंगा 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं। मैं जेल में जाने से नहीं डरता। आगे कहा कि देश में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है। संसद में मंत्रियों ने मेरे खिलाफ झूठ बोला। संसद से मेरे भाषणों को हटा दिया गया। उन्होंने कहा., मैं सवाल पूछना नहीं बंद करूंगा। मैं डरने वाला नहीं हूं।