कर्नाटक उम्‍मीदवार के खिलाफ स्टिंग वीडियो लेकर कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग

एक भारत
कपिल सिब्‍बल (फाइल फोटो।)

आरयू वेब टीम। 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मतदान में अब सिर्फ एक दिन का समय बचा है। इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी नेता बी. श्रीरामुलु के खिलाफ 2010 में किया गया एक स्टिंग वीडियो जारी कर बड़ा हमला किया है। गुरुवार को कांग्रेस द्वारा जारी इस वीडियो में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बी श्रीरामुलु माइनिंग के एक केस में मनमाफिक फैसले के लिए कथित रूप से सुप्रीम कोर्ट के जज को 160 करोड़ रुपये का ऑफर दे रहे हैं।

वीडियो को लेकर इस संदर्भ शुक्रवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की। मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रेसवार्ता कर मीडिया से कहा कि वीडियो में दिख रहे बीजेपी नेता और अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज होनी चाहिए, लेकिन राज्य चुनाव आयोग के सीईओ ने इस वीडियो के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें- मुद्दों की जगह बड़ी-बड़ी बात कर कर्नाटक की जनता को भटकाते रहें प्रधानमंत्री: राहुल

उन्‍होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या यही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है? श्रीरामुलु जहां से उम्मीदवार हैं, वहां चुनाव नहीं होना चाहिए। उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। वहीं कांग्रेस एमएलसी रिजवान अरशद ने कहा, ‘रेड्डी भाइयों और श्रीरामुलु ने ओबलापुरम माइनिंग केस में मनमाफिक फैसला पाने के लिए बहुत रकम दी है और ये वीडियो कथित विवरण को दिखाता है। इसे भारत के तत्कालीन चीफ जस्टिस के दामाद श्रीनिजन ने स्वीकार किया था।

कांग्रेस नेता ने कहा यह भी कहा कि ‘उन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के साथ हेर फेर किया और कहा कि उन्हें मुक्त कर दिया गया। ये देखना दुखद है कि हमारी न्याय व्यवस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मैं रेड्डी ब्रदर्स के भ्रष्टाचार की कड़ी निंदा करता हूं। अगर ये स्थिति है तो आम नागरिकों का हमारी देश की न्याय व्यवस्था में कोई विश्वास नहीं रहेगा।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक के CM ने मोदी और अमित शाह को भेजा मानहानी का नोटिस

बता दें कि 2009 में आंध्र प्रदेश सरकार ने ओबलापुरम माइनिंग कंपनी को कर्नाटक सीमा के पास अनंतपुर में खदानों के संचालन से प्रतिबंधित कर दिया था। तीन महीने बाद फरवरी 2010 में हाईकोर्ट ने इस आदेश को कैंसिल कर दिया, जिसके बाद राज्य सरकार फैसले के खिलाफ शीर्ष कोर्ट चली गई। हालांकि इन आरोपों भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने खारिज करते हुए कहा कि इस तरह के फर्जी स्टिंग बाजार में खूब वितरित हो रहे हैं। ये सब फर्जी हैं और इस तरह के कई वीडियो हैं।

यह भी पढ़ें- कर्नाटक में बोले राहुल, कर्ज तो सिर्फ अमीरों के होते हैं माफ, किसान मोदी सरकार की नीतियों में नहीं हैं शामिल