आरयू वेब टीम। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के और मामले सामने आने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए नसीहत भी दी है। मंगलवार को उन्होंने कहा कि ‘असली नेता’ इस विषाणु की वजह से देश और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को टालने पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा, ना कि सोशल मीडिया पर।
राहुल ट्वीट कर कहा है कि ये ऐसा समय है जब देश और उसकी असली नेता की पहचान होती है। एक सच्चा नेता इस समय कोरोना और देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को टालने पर अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित करेगा। कांग्रेस नेता ने 12 फरवरी के ट्वीट को भी टैग किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत खतरनाक है। सरकार इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है। यह बहुत ही कठिन समय है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री का सोशल मीडिया छोड़ने का कदम लोगों को लग रहा सरकार की कमियों से ध्यान भटकाने का प्रयास: मायावती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर तैयारियों को लेकर मंगलवार को समीक्षा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना वायरस पर तैयारियों के बारे में व्यापक समीक्षा की थी। अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं, जो भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं। घबराने की जरूरत नहीं है।
बता दें कि चीन में भारी तबाही की वजह बना कोरोना वायरस भारत पहुंच गया है। भारत के अलग-अलग राज्यों में कल तक छह ऐसे मरीज मिले हैं। जिनको कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। राजधानी दिल्ली में भी एक मरीज मिला है। इसके साथ ही आज अकेले यूपी के आगरा मेें हीं एक ही परिवार के छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें- UP में कोरोना की दस्तक, आगरा में एक ही परिवार के छह लोगों में वायरस पुष्टि, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
चीन में बेहद खतरनाक रूप ले चुके कोरोना वायरस की वजह से अब तक 2,870 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि इससे संक्रमित कन्फर्म मामलों की संख्या बढ़कर 79,824 हो गई है। चीन के अलावा भी कई देशों में अब ये वायरस पहुंच गया है।