रेल हादसे के दोषियों को मिले सख्‍त सजा, बिना अनुमति के आयोजनों पर भी लगे रोक: मायावती

हाथरस हैवानियत कांड

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को रावण दहन के दौरान ट्रेनों की चपेट में आने से 60 लोगों की दर्दनाक मौत को लेकर आज मायावती ने अफसोस जताया है। शनिवार को अपने एक बयान में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस प्रकार की गंभीर लापरवाहियों के लिये दोषियों को सख्त से सख्त सजा जरूर दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- #MeToo: एमजे अकबर की निंदा कर बोलीं मायावती बेनकाब हुआ मोदी सरकार और BJP का महिला विरोधी चेहरा

वहीं यूपी की पूर्व सीएम ने मृतकों के परिवारों को रेलवे तथा पंजाब सरकार की ओर से समुचित अनुग्रह राशि दिए जाने की मांग की है। इसके अलावा मायावती ने कहा कि बिना पूर्व सरकारी अनुमति के इस प्रकार के आयोजनों पर हर जगह तत्काल रोक लगनी चाहिए। जिससे कि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति आगे कहीं भी ना हो।

यह भी पढ़ें- UP राज्‍यसभा चुनाव: मुश्‍किल की घड़ी में मायावती को BSP विधायक ने दिया दांव, सपा विधायक ने भी की क्रास वोटिंग

साथ ही मायावती ने कहा कि ऐसे हादसों से पूरे देश का माहौल गम व दर्द में बदल जाता है, इसलिए हर प्रकार के उपाय करके इस प्रकार की दर्दनाक घटनाओं को रोकना अति आवश्‍यक है।

यह भी पढ़ें- मायावती ने कहा, पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती कर उद्योगपति दोस्‍तों को नाराज नहीं करना चाहती मोदी सरकार, कांग्रेस पर भी साधा निशाना