धारा 370 पर अब मायावती ने मोदी सरकार का खुलकर किया समर्थन, वजहें भी बताई

मायावाती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाए जाने के दूसरे दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार इस मुद्दे पर खुलकर समर्थन किया है। बसपा सुप्रीमो ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर पर केंद्र सरकार के लिए गए फैसले का फायदा वहां के लोगो को मिलेगा। सा‍थ ही यह भी कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से पूरे देश में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बौद्ध अनुयाई बहुत खुश हैं।

यह भी पढ़ें- हटी धारा 370, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख होंगे अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश

मायावती ने आज सोशल मीडिया के माध्‍यम से ट्वीट कर कहा कि ‘संविधान की सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय की मंशा को देशभर में लागू करने के लिए जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी धारा 370 व 35ए को हटाने की मांग काफी लंबे समय से थी। अब बसपा उम्मीद करती है कि इस संबंध में केंद्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहां के लोगों को आगे मिलेगा।

यह भी पढ़ें- राज्यसभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का बिल, विपक्ष में पड़े 61 वोट

वहीं अपने एक अन्‍य ट्वीट में बसपा प्रमुख ने कहा कि इसी प्रकार, जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख को अलग से केंद्र शासित क्षेत्र घोषित किए जाने से खासकर वहां के बौद्ध समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी मांग अब पूरी हुई है, जिसका भी बीएसपी स्वागत करती है। इससे पूरे देश में विशेषकर बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर के बौद्ध अनुयाई काफी खुश हैं। यहां बताते चलें कि सोमवार को राज्‍यसभा में बसपा के सदस्‍य सतीश चंद्र मिश्रा ने मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया था।

यह भी पढ़ें- मायावती ने की सपा-बसपा गठबंधन खत्म होने की अधिकारिक घोषणा, अब सभी चुनाव अकेले लड़ेगी BSP