आरयू ब्यूरो, लखनऊ। डुप्लीकेट सलमान खान ने सोमवार को लखनऊ सिटी स्टेशन पर रेलवे सुरक्षाबल के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आरपीएफ ने उसे रेलवे कोर्ट भेज दिया। आरपीएफ निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक संवेदनशील जगह होती है। उस पर या उसके इर्द-गिर्द इस तरह की हरकतें करना कानून का उल्लंघन है। लोगों से अपील की जा रही है कि रेलवे ट्रैक पर ऐसे कृत्य न करें, जो आरपीएफ एक्ट के खिलाफ हों।
आजम अली अंसारी काफी समय से फरार चल रहा था। उसकी तलाश में आरपीएफ की टीम ने चौक के कई इलाकों में दबिश भी दे चुकी है। आरपीएफ निरीक्षक सुरेश कुमार के मुताबिक डुप्लीकेट सलमान खान के खिलाफ आरपीएफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। सोमवार को उसने आरपीएफ सिटी स्टेशन प्रशासन के सामने सरेंडर कर दिया। वीडियो बनाने के लिए उसने माफी भी मांगी है।
दरअसल 23 अगस्त को डुप्लीकेट सलमान खान के नाम से चर्चित आजम अली अंसारी ने डालीगंज के पास रेलवे ट्रैक पर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाया था। इस वीडियो को उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए साझा किया था।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के डुप्लीकेट सलमान ने रेलवे ट्रैक पर किया डांस, VIdeo वायरल होते ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की तलाश
वीडियो वायरल होने के बाद आजम अंसारी के खिलाफ आरपीएफ ने मुकदमा दर्ज किया। डुप्लीकेट सलमान वायरल वीडियो में लखनऊ सिटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर ‘तेरे नाम हमने किया है’ गाने पर पटरी पर लेटकर वीडियो बनाते हुए दिखाई दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आरपीएफ ने आजम अंसारी खिलाफ आरपीएफ एक्ट की 147, 145 व 167 धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था।