आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के बीकानेर में हैं। इस दौरान पीएम ने 26 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। जिसमें ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत नए तरीके से तैयार किए गए देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन शामिल हैं। साथ ही वर्चुअल तरीके से 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में बने 103 अमृत रेलवे स्टेशनों का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित कर प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी की नसों में लहु नहीं गर्म सिंदूर बह रहा है। वहीं मोदी ने यह भी कहा कि “केंद्र सरकार रेलवे के विकास के लिए दस हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करेगी। ये राशि 2014 के मुकाबले 15 गुना ज्यादा है। इससे राजस्थान का विकास और भी तेजी से होगा।” राजस्थान के गांव तेजी से तरक्की कर सकें और युवाओं को शहरों में अच्छे मौके मिलें, इसके लिए डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है।
साथ ही कहा कि नई औद्योगिक नीतियां लागू की गई हैं, जिनका फायदा बीकानेर को जरूर मिलेगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब बीकानेर की बात होती है तो बीकानेरी भुजिया का स्वाद और रसगुल्लों की मिठास दुनियाभर में अपनी पहचान बना रही है और आगे और भी बढ़ेगी।”
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा, दस साल में हमारे फिनटेक स्टार्टअप में हुई पांच सौ प्रतिशत की वृद्धि
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “इन अमृत स्टेशनों में देश का इतिहास दिखेगा। इनसे टूरिज्म बढ़ रहा है और लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। विकास के इन कामों से गरीब और जरूरतमंद लोगों को फायदा हो रहा है। किसानों की फसलें आसानी से बाजार तक पहुंच रही हैं और नए उद्योग भी बन रहे हैं।”
वहीं प्रधानमंत्री ने “भारत माता की जय” के नारे के साथ अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा, “मैं यहां करणी माता का आशीर्वाद लेकर आया हूं। उनके आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और भी मजबूत हो गया है।” इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर आ गए हैं। यहां राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें चरखा भेंट किया।