पटनायक ने ली पांचवीं बार ओडिशा के CM पद की शपथ, मंत्रीमंडल में दस नए चेहरे शामिल

ओडिशा
मुख्यकमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते नवीन पटनायक

आरयू वेब टीम। 

भुवनेश्‍वर में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पांचवीं बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। पटनायक के अलावा मंत्रिमंडल में शामिल किए गए 21 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस बार पटनायक सरकार के मंत्रिमंडल में दस नए चेहरों को जगह दी गई है। 72 साल के पटनायक देश में लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने वाले नेताओं में से एक हैं।

नवीन पटनायक के पिता बीजू पटनायक भी दो बार ओडिशा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। शपथ ग्रहण समारोह से पहले ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सिफारिश पर मंगलवार को विधायकों को कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्री नियुक्‍त किया। राजभवन की ओर से दी गई सूचना में कहा गया था कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी आज आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

यह भी पढ़ें- ओडिशा में फैनी तूफान का कहर, पुरी के कई इलाके डूबे, 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवाएं

पटनायक से पहले मात्र दो मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल में ज्योति बसु और सिक्किम में पवन चामलिंग पांच बार मुख्यमंत्री रहे। सीएम के मंत्रिमंडल में दस नए चेहरे में परमानंद नायक, टुकुनी साहू, समीर दास, नवकिशोर दास, पद्मिनी दियान, रघुनंनदन दास, दिव्यशंकर मिश्र, जगन्नाथ सड़ाका, ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही, तुसारकांती बेहरा को जगह मिली है।

ये राज्य मंत्री होंगे

इसके अलावा रणेंद्र प्रताप स्वैन, विक्रम केशरी अरुखा, प्रफुल्ल मलिक, निरंजन पुजारी, पद्मनाभ बेहरा, प्रताप जेना, अरूण कुमार साहू, सुदाम मरांडी, सुशांत सिंह, नविकिशोर दास, टुकनी साहू भी शामिल हैं।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीन पटनायक को अपने ट्विटर हैंडल से बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नवीन पटनायक को बधाई। लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए उन्हें और उनकी टीम को बधाई। मैं ओडिशा के विकास कार्य को लेकर केंद्र की ओर से पूरे सहयोग का आश्‍वासन देता हूं।’

गौरतलब है कि पहली बार नवीन पटनायक ने एक खुले सार्वजनिक मैदान में शपथ ली। वर्ष 2000, 2004, 2009 और 2014 में उन्होंने राजभवन में शपथ ली थी। शपथ ग्रहण समारोह में नवीन पटनायक के बड़े भाई एवं उद्योगपति प्रेम पटनायक, बहन एवं जानी मानी लेखिका गीता मेहता और उद्योग जगत से लेकर विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात हस्तियां मौजूद थीं। बीजद के समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भी समारोह में हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें- तीन तलाक पर ओडिशा में बोले मोदी, वोट खोने के डर से सरकारें बात करने को भी नहीं थी राजी, हमने लिया फैसला