आरयू ब्यूरो, लखनऊ/बाराबंकी। सपा के वरिष्ठ विधायक शिवपाल यादव बाराबंकी पहुंचे, जहां वो मकर संक्रांति पर आयोजित खिचड़ी भोज में शामिल हुए। इस दौरान शिवपाल यादव ने अपने विरोधियों पर हमला बोला और आरोपों का जवाब भी दिया। शिवपाल यादव ने सपा में बड़ा पद न मिलने और ओम प्रकाश राजभर के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि हम लोग समय-समय पर एक थे, पहले भी एक थे, आज भी एक हैं। कुछ बड़बोले मंत्री हैं, उनको बड़ी चिंता है।
शिवपाल ने यह भी कहा कि अखिलेश भतीजे हैं हमारे, समाजवादी पार्टी हमारी है। हमलोग एक हैं तो इसमें फर्क क्या हैं। वहीं अखिलेश यादव पर पूछे एक सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा कि मैनपुरी का चुनाव तो आपने देख ही लिया है, वो निकले या नहीं निकले। ये चुनाव सरकार से चुनाव था। यहां पूरे देश की फोर्स को लगा दिया गया था।
यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव बोले, मेरी प्रतिष्ठा का सवाल,अब चाहे जो हो रहेंगे साथ
वहीं यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि ये चुनाव जानबूझकर टाला गया है। आरक्षण में जो कमियां की गई थी वो सामने आ गई और ये कमियां जानबूझकर की गई थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गोमती रिवर फ्रंट में कोई कमी नहीं है। बहुत ही अच्छा है और सब के सब काम हुए हैं। सभी नियमों का पालन हुआ। सरकार को इसे पूरा करा देना चाहिए। उनका एजेंडा सबको पता है।