आरयू ब्यूरो, लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक हुई, जिसे लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें राजभर ने एक बार फिर से मायावती को प्रधानमंत्री बनाने की वकालत की है। राजभर ने विपक्षी दलों को सलाह देते हुए कहा कि सभी विपक्षी दलों को मायावती से मिलकर बात करनी चाहिए और उन्हें विपक्षी दलों के साथ आने के लिए मनाना चाहिए।
सुभासपा अध्यक्ष ने विपक्षी एकता को लेकर हो रही महाबैठक पर कहा कि ‘ये विरोधी दलों की अच्छी पहल है। अब वहां जो बैठक में तय होता है जो रणनीति बनाई जाती है, उसमें और दूसरे विपक्षी दलों को जोड़ा जाए’। राजभर ने आगे कहा इसमें दूसरे विपक्षी दल जैसे बहुजन समाज पार्टी, लोकदल, सुभासपा को भी साथ लेने की पहल होनी चाहिए। हम तो ये कहते हैं कि जितने भी दल आज वहां हैं वो सभी बीस के बीस दल मिलकर मायावती जी से इस बारे में बात करें।
राजभर ने कहा विपक्षी दल मिलकर मायावती से बात करें और उन्हें बात समझाएं, अगर वो नहीं मानती हैं तो उन्हें को प्रधानमंत्री बना दें। सभी दल उन्हें कहें कि हम आपको ही प्रधानमंत्री बना देते हैं जब विपक्षी एकता की बात है तो वहां सबसे पहले प्रधानमंत्री की बात है, जो नेता जैसे माने उसे वैसे मनाया जाए। दरअसल राजभर शुरुआत से ही दलित प्रधानमंत्री बनाने का सुझाव देते आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विपक्षी दल जब, जहां कहेंगे वो एक फोन पर वहां पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का नया दांव, दलित की बेटी को PM प्रत्याशी घोषित करने को एकजुट हो विपक्षी दल, योगी के मंत्री पहुंचे सुभासपा कार्यालय
मालूम हो कि पटना में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर 15 विपक्षी दलों की बैठक हो रही है जिसमें 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए रणनीति तैयार हो रही। इस बैठक में छह राज्यों के सीएम और पांच राज्यों के पूर्व सीएम शामिल हुए हैं। माना जा रहा कि बैठक में भाजपा के खिलाफ साझा एजेंडे पर आज सहमति बन सकती हैं।