भाजपा-सुभसपा के गठबंधन पर ओपी राजभर का जवाब, राजनीति में सब संभव

मंत्रिमंडल विस्तार
ओम प्रकाश राजभर (फाइल फोटो।)

आरयू ब्‍यूरो, वाराणासी। लोकसभा 2024 चुनाव से पहले यूपी में सभी बड़े सियासी दल अपने फायदे के अनुसार साथियों की तलाश कर रहे हैं। इस बीच सियासी जानकारों का दावा है कि लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में भारतीय जनता पार्टी और सुभासपा एकबार फिर साथ आ सकते हैं। बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर अटकलों पर शुक्रवार को सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने खुलकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि राजनीति में सब संभव है।

ओम प्रकाश राजभर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी और सीएम योगी आदित्यनाथ की कोई मुलाकात नहीं हुई है। उनका अपना कार्यक्रम है मेरा अपना। हम नहीं मिले हैं। हमने उनसे मिलने की कोई कोशिश नहीं की है। सूत्रों के हवाले से खबर चल रही है तो हम क्या करें। गठबंधन के सवाल पर राजभर ने कहा कि राजनीति में सब संभव है। हमारे दरवाजे सब के लिए खुले हैं। कोई रोक नहीं है।

डिप्टी CM ने ओपी राजभर को बताया मित्र, कहा राजभर कहीं भी रहें, पर हमारे साथ

बता दें कि इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सुभासपा से भाजपा के गठबंधन के सवाल पर कहा था कि ओम प्रकाश राजभर हमारे साथ रहे है हमारी सरकारी में मंत्री भी रहे है, लेकिन हमारी पार्टी का क्लियर स्टैंड है जो हमारे विचार से सहमत और मोदी जी के नेतृत्व में काम करना चाहता है हम सबको साथ लेकर चलेंगे।

यह भी पढ़ें- ओपी राजभर का तंज, किसी की हत्या करना, मकान तोड़ना हो तो बोल दो जय श्री राम