आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। कश्मीर को लेकर जम्मू–कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला के दिए गए आपत्तिजनक बयान पर वकीलों का गुस्सा ठंडा नहीं हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद आज वकीलों ने फारूख अब्दुल्ला के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने के साथ ही उनका पुतला फूंका।
लखनऊ बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दोपहर में पहले कलेक्ट्रेट से लेकर पुराने हाईकोर्ट तक मार्च निकाला। जिसके बाद नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया। आक्रोशित अधिवक्ताओं की मांग थी कि फारूख अब्दुल्ला को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कुलदीप वर्मा ने मीडिया से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने आपत्तिजनक बयान देकर भारत माता का अपमान किया है। उन्हें इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। साथ ही उनका बयान सीधे तौर पर पाकिस्तान समर्थक की तरह आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला है।
इसके चलते ही उन पर कैसरबाग कोतवाली में राष्ट्रद्रोह के तहत मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है। पुतला फूंकने के दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा दर्जनों वकील मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें- METRO: प्रदर्शन कर रहे सपाईयों पर बरसी पुलिस की लाठी, फूटे सिर