आरयू ब्यूरो, लखनऊ। करीब ढाई महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार उत्तर प्रदेश को परमानेंट मुख्य सचिव मिल गया है। अभी तक मुख्य सचिव के पद को कार्यवहक के तौर पर संभालने वाले 1985 बैच के आईएएस अफसर राजेंद्र कुमार तिवारी पर ही योगी सरकार ने भरोसा जताया है।
शुक्रवार को सरकार की ओर इस बात की पुष्टि कर दी गयी है कि साल 1985 बैच के आइएएस अफसर राजेंद्र कुमार तिवारी ही अब स्थायी रूप से यूपी के मुख्य सचिव होंगे। अभी तक कार्यवाहक के तौर पर मुख्य सचिव पद की जिम्मेदारियां संभाल रहे थे।
यह भी पढ़ें- यूपी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू, योगी की कैबिनेट में लगी मुहर, CM ने कहा, कानून-व्यवस्था के लिए की जा रही थी मांग
बताते चलें कि पिछले साल 31 अक्टूबर यूपी के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय के सेवा से रिटायर होने के बाद से ही राजेंद्र तिवारी ये पद संभाल रहें थे, लेकिन ढाई महीने की खोजबीन के बाद प्रदेश सरकार ने राजेंद्र तिवारी को पूरी तरह से अब ये पद सौंप दिया है।
गौरतलब है कि सीएम ने 1984 बैच के आईएएस अफसर अनूप चंद्र पांडेय को 30 जून 2018 को यूपी का मुख्य सचिव नियुक्त किया था। फरवरी 2019 में उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख आई तो सरकार ने केंद्र की सहमति लेकर अनूप पांडेय को सेवाविस्तार दे दिया था।