आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के नेतृत्व में राजभवन पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से बात की। कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर व्यक्तिगत एवं राजनैतिक द्वैष के कारण तथ्यहीन मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को अमानवीय एवं असम्मानित ढंग से गिरफ्तार किया गया। उनको पहले आगरा में और फिर बाद में लखनऊ में अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित करने एवं जिला कारागार लखनऊ मे रखा गया। वहीं राज्यपाल ने कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल को इस मामले पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल में प्रमोद तिवारी, नसीमुद्दीन सिद्दीकी दीपक सिंह, नेता, सोहिल अंसारी, आरके चौधरी, वीरेंद्र चौधरी व अनूप गुप्ता आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़े़ं- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई के लिए अराधना मिश्रा ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा जेल में किया जा रहा प्रताड़ित, गिरफ्तारी प्रक्रिया पर भी उठाएं सवाल
बता दें कि इससे पहले राज्यपाल को लिखे पत्र में पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए कांग्रेस नेता अराधना मिश्रा ने कहा है कि मजदूरों के लिए 16 मई को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हजार बसों को नोएडा और गाजियाबाद से चलाने के लिए यूपी के सीएम को पत्र लिखा था, जिसे सीएम कार्यालय द्वारा स्वीकार करने के बाद बसों को आगरा-राजस्थान सीमा पर अजय कुमार लल्लू द्वारा उन बसों को उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को सौंपने के लिये कहा गया।
यह भी पढ़े़ं- UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू फिर गिरफ्तार, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल
पहले तो अधिकारियों द्वारा अजय कुमार लल्लू से लगातार झूठ बोला जाता रहा कि अभी बसों को लेते हैं, परंतु बाद में बिना कोई कारण बताये 19 मई को अजय कुमार लल्लू समेत कांग्रेस विधान मंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर, पूर्व सदस्य, विधान परिषद विवेक बंस को अमानवीय और असम्मानजनक ढंग से गिरफ्तार कर लिया गया।