आरयू ब्यूरो, लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को यूपी के राज्यपाल राम नाईक से मिलने उनके आवास पहुंचें। इस दौरान योगी ने ‘उत्तर प्रदेश के प्राणी उद्यान’ की पुस्तक व गुलदस्ता राज्यपाल को गिफ्ट किया।
मुलाकात के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अगामी नौ जून को लखनऊ में होने वाले ‘कुलपति सम्मेलन’ और 21 जून को आयोजित होने वाले ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के आयोजन पर चर्चा की। कहा जा रहा है कि मुलाकात के दौरान इन दोनों ही कार्यक्रमों की कमियों को चिन्हित कर दूर करने के साथ ही इसे और बेहतर ढंग से आयोजित करने पर राज्यपाल और सीएम के बीच बात हुई है।
यहां बताते चलें कि ‘कुलपति सम्मेलन’ एवं ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ दोनों ही कार्यक्रम राजभवन में आयोजित होंगे। जबकि राज्यपाल राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं। विश्वविद्यालयों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने एवं सत्र नियमतिकरण सहित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए राज्यपाल की अध्यक्षता में हर साल लखनऊ में कुलपति सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बोले मोदी, संघर्षरत दुनिया को एकजुट करने वाली सबसे बड़ी ताकत बना योग
वहीं राजभवन में पिछले दो सालों से ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ समारोह से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ की पृष्ठ भूमि में सात जून 2017 को राजभवन में योग दिवस का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य मंत्रिमण्डल के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में योग साधको ने योग किया तथा 21 जून 2017 को लखनऊ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ का आयोजन हुआ।
वहीं 21 जून 2018 को राजभवन में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ समारोह में राज्यपाल राम नाईक, तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, योग साधकों सहित बड़ी संख्या में विशिष्टजन उपस्थित थे।