आरयू ब्यूरो, लखनऊ/मुजफ्फरनगर। दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। किसान नेता ने कहा कि संविधान अलमारी में बंद कर दिया गया है, जिस तरह से एक धर्म विशेष के लोगों के ऊपर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही वह देश के भविष्य के लिए बेहद खराब है। ऐसी घटनाओं से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदुस्तान की बदनामी हो रही है।
राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार ने किसानों को तीन महीने में दस साल पुराने ट्रैक्टर को बंद करने की चेतावनी दी है। हम यह कहते हैं कि जो सरकार में खासकर भाजपा में दस साल पुराने लोग हैं, उन्हें भी पार्टी या सरकार से बाहर किया जाए। अभी तो एक ही बुलडोजर चला है, लेकिन दिल्ली में चार लाख ट्रैक्टर चले थे और लोग घबरा गए थे। सरकार 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को बंद करने की बात कह रही है, लेकिन बहुत जल्द ही ट्रैक्टर सड़कों पर आएंगे, ट्रैक्टर का सीधा मुकाबला बुलडोजर से होगा।
दरअसल, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत शुक्रवार को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर से मिलने पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर में जिस तरह से एक धर्म विशेष के लोगों को परेशान किया जा रहा है। उससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक गलत संदेश जा रहा है। हिंदुस्तान में तो सभी लोग बाहर से आए हुए हैं, हम भी तो जर्मनी से आए हैं। उन लोगों की जांच करो जो लोग बाहर से आए हैं। अब तो कोर्ट कचहरी में कहीं के भी कागज बनवा लो। इस तरह की घटनाओं से देश का विकास रुकता है और आपस में नफरत फैलती है। सांप्रदायिक घटनाएं होती हैं।
यह भी पढ़ें- अशीष मिश्रा की जमानत रद्द होने पर बोले राकेश टिकैत, जागी न्याय की उम्मीद,योगी सरकार से भी की किसानों को जेल से निकलवाने की मांग
उन्होंने कहा कि महंगाई का जमाना है। बेरोजगार लोगों को रोजगार देने की बात होनी चाहिए। इन चीजों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। बाहर से आने वालों के लिए एलआईयू और अन्य एजेंसियों काम करें। बुलडोजर ठीक है, वह सही काम कर रहा है, लेकिन बुलडोजर नफरत की वजह से ना चले। जिस अधिकारी के कार्यकाल में अतिक्रमण हुआ है, उन अधिकारियों की भी जांच होनी चाहिए।