आरयू वेब टीम। रक्षाबंधन के अवसर पर सोमवार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री सहित दिग्गज नेताओं ने देश वासियों को शुभकामनाएं दीं हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोशल मीडिया के माध्यम से ट्वीट कर लिखा रक्षाबंधन पर सभी देशवासियों को बधाई! राखी प्रेम और विश्वास का वह अटूट धागा है जो बहनों को भाइयों से जोड़ता है। आइए, आज हम सब महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दोहराएं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा, ‘‘रक्षाबंधन के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’’ साथ ही लता मंगेशकर द्वारा अपने लिए एक वीडियों संदेश के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, लता दीदी, रक्षाबंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।
जबकि राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, ‘‘रक्षाबंधन के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!‘‘
मोदी और राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान सहित अन्य नेताओं ने भी ट्वीट कर भाई बहन के त्यौहार के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी।
नड्डा ने कहा, ‘‘भाई बहन के रिश्ते के पवित्र पर्व रक्षाबंधन की देश के सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी देशवासियों में आपसी प्रेम, समरसता, सौहार्द और सद्भाव बना रहे।’’
प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर समस्त देशवासियों को पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘ऐसा उत्सव शायद भारत में ही होता है।’’
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा भाई-बहन के स्नेह और भारतीय संस्कारों का प्रतीक ‘रक्षाबंधन’ के पवित्र त्यौहार की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
पासवान ने कहा, ‘‘श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन के पावन पर्व की समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’’